आपके द्वार सरकार कार्यक्रम का उठाएं लाभ:उपायुक्त

उपायुक्त सुशांत गौरव गुरुवार को कुरडेग प्रखंड अंतर्गत गड़ियाजोर पंचायत भवन मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 08:57 PM (IST)
आपके द्वार सरकार कार्यक्रम का उठाएं लाभ:उपायुक्त
आपके द्वार सरकार कार्यक्रम का उठाएं लाभ:उपायुक्त

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव गुरुवार को कुरडेग प्रखंड अंतर्गत गड़ियाजोर पंचायत भवन में आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित हुए।उन्होंने ग्रामीणों संग जमीन में बैठकर जागरूक

किया।उन्होंने कहा कि सरकार आपके अधिकार को देने के लिए आपके द्वार तक पहुंच रही है। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए डीसी ने कहा कि वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन का लाभ,आधार कार्ड सुधार,राशन कार्ड का लाभ,श्रम निबंधन का लाभ, हेल्थ चेकअप, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निराकरण, जमीन मापी का मामला, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित पंचायत की समस्याएं का भी निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने ग् रामीणों से बैठक के क्रम में टीका लिया है, कि नहीं इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने टीका नहीं लिया है, वे कैम्प तक लाकर टीका लें।उपायुक्त ने श्रम विभाग के द्वारा ई-श्रम योजना से संबंधित फ्लैक्स अधिष्ठापन की ओर इंगित करते हुए कहा कि योजनाओं का फ्लैक्स जानकारी देने के लिए लगाया गया है। उन्होंने फ्लैक्स में दर्ज जानकारियों को ग्रामीणों के बीच साझा करते हुए ई- श्रम निबंधन अवश्य कराने को कहा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित उपस्थित कर्मी को मामले के निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी