एनडीआरएफ ने आपदा से बचने को दिए टिप्स

संसू सिमडेगा एनडीआरएफ की टीम द्वारा एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय प्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 09:19 PM (IST)
एनडीआरएफ ने आपदा से बचने को दिए टिप्स
एनडीआरएफ ने आपदा से बचने को दिए टिप्स

संसू, सिमडेगा : एनडीआरएफ की टीम द्वारा एसएस प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को भूकंप जैसी आपदा आने पर कैसे बचा जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की टीम ने स्वयं तथा लोगों को बचाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप जैसी आपदा कभी भी आ सकती है। ऐसे समय पर परेशान ना होते हुए बताए गए तरीकों को अपनाएं, ताकि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा एसडीएम महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। विदित हो कि कुछ माह पूर्व भी जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम सिमडेगा आई थी। पिछली बार एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले के युवाओं को गोताखोरी व तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया था। ताकि किसी व्यक्ति के डूबने की स्थिति में उसे कैसे बचाया जा सके। सिमडेगा में कई जलाशय हैं। जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिले के युवा प्रशिक्षित रहेंगे, तभी आपात स्थिति में वे स्वयं ही अपने लोगों की मदद कर सकेंगे। उपायुक्त सुशांत गौरव के नेतृत्व में सिमडेगा जिला प्रशासन लगातार यहां के युवाओं तथा स्कूली बच्चों को विभिन्न कार्यों में जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए प्रयासरत है। एसडीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि आज स्कूली बच्चों को भूकंप के समय बचाव और सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए हैं। क्योंकि प्राकृतिक आपदा का कोई समय निर्धारित नहीं होता और ऐसे में यदि युवा वर्ग को जानकारी होगी तभी वे अपने समाज और आसपास के लोगों को सुरक्षित कर सकेंगे। जिला प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य है कि किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आए तो कम से कम मानव क्षति हो। क्योंकि प्रत्येक जीवन अमूल्य है। इसी उद्देश्य के साथ जिले के युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे उनको लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी