कार्यक्रम में 843 लाभुकों को मिला 23 करोड़ का ऋण

अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:43 PM (IST)
कार्यक्रम में 843 लाभुकों को मिला 23 करोड़ का ऋण
कार्यक्रम में 843 लाभुकों को मिला 23 करोड़ का ऋण

जासं,सिमडेगा:आजादी के अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देश से त्योहारी मौसम को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन नगर भवन हाल में किया गया, जिसमें जिले के सभी बैंकों द्वारा भागीदारी की गई।

कार्यक्रम में कोलेबिरा के माननीय विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त सुशांत गौरव, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, •िाला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल सहित समेकित कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं बैंको के •िाला समन्वयक उपस्थित थें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र तथा राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय, किसान,उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था। ग्राहकों का वित्तपोषण विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, एसएचजी, पीएमस्वनिधि योजना, एनयूएलएम, पीएमजीपी, एमएसएमई, स्टैण्डअप इंडिया, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 843 लाभार्थी के बीच 23 करोड़ की ऋण स्वीकृति कर उन्हें लाभान्वित किया गया। साथ हीं 25 करोड़ स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।नगर भवन में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि छोटी-छोटी पूंजी को जोड़कर आगे बढ़े और एक सफल बिजनसमैन बने। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारीगर अपनी कलाकृति के माध्यम से ऋण की राशि से व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। उपायुक्त ने सरकार के द्वारा दी जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, कहा बहुत कम ब्याज दर पर सरकार के द्वारा किसानों को सशक्त एवं आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी किसानों के फसल मौसम के बदलते वस्तुस्थिति के कारण फसल की क्षति हो जाती है, इसके भरपाई हेतु भी सरकार के द्वारा ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई है, इसका किसान बंधु लाभ लें।इसके अलावा उन्होंने ऋण योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। अग्रणी •िाला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। कार्यक्रम में सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।

chat bot
आपका साथी