एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

11 वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप के माध्यम से एस्ट्रोटर्फ हॉकी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:29 PM (IST)
एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जासं,सिमडेगा :11 वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप के माध्यम से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा मतदाता को जागरूक करने, प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता को मत के महत्व की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदेश को खिलाड़ियों के माध्यम से जिले के सभी खिलाड़ियों एवं कालेज के बच्चों के बीच पहुंचाने के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि जूनियर ग्रुप का टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें बच्चें 18 और 19 के एज ग्रुप में जाने वाले है तथा कॉलेज भी जाएंगे या अगले साल वोटर लिस्ट में शामिल होने वाले है। तथा वोट भी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इन सभी प्रोसेस को बच्चें भूल जाते है। जिसे स्वीप के गतिविधियों से बच्चों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रशासन, सिमडेगा एवं सभी खिलाड़ी गण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी