दो शातिर तस्कर गिरफ्तार,109.4 केजी गांजा जब्त

जिला पुलिस को नशा के सौदागरों के विरुद्ध एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:18 PM (IST)
दो शातिर तस्कर गिरफ्तार,109.4 केजी गांजा जब्त
दो शातिर तस्कर गिरफ्तार,109.4 केजी गांजा जब्त

जासं,सिमडेगा:जिला पुलिस को नशा के सौदागरों के विरुद्ध एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। जिला-स्तरीय वाहन चेकिग के दौरान अन्तरराज्यीय अवैध गांजा के दो शातिर तस्करों को ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने अनुमानित मूल्य 54 लाख 70 हजार रुपये के 109 किलो 400 ग्राम गांजा की खेप के साथ पकड़ा है। दोनों तस्कर टाटा सफारी वाहन में गांजा छुपाकर ओडिशा से झारखंड- बिहार- उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल ले जाने वाले थे। इस बाबत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। थाना क्षेत्र के एनएच-143 पर पंडरीपानी टापूडेगा प्रधानटोली के पास जिला-स्तरीय वाहन चेकिग की गई। थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन, रजिस्ट्रेशन नम्बर: ओडी-05एफ-1777 वहां पहुँची,जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वाहन के चालक एवं वाहन में बैठे एक अन्य व्यक्ति वाहन को किनारे खड़ी करते ही भागने लगा। परंतु सतर्क एवं सजग ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम ने खेदड़कर दोनों को धर-दबोचा। पूछताछ करने पर पकड़ाए व्यक्ति ने अपना-अपना नाम क्रमश: उत्तर प्रदेश निवासी संतोष कुमार एवं मो.रिजवान खान बताया। गहन पूछताछ करने पर यह भी बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में गांजा लोड है, जिसे ओडिाशा से झारखंड-बिहार के रास्ते अमेठी (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा है, जहां से गाँजा को नेपाल भेजना था। तलाशी के दौरान टाटा सफारी कार से 29-पैकेट प्लास्टिक रैपर में सुरक्षित रखा गांजा बरामद हुआ,जिसका वजन-109 किलो 400 ग्राम पाया गया है।अंतर्राष्ट्रीय बा•ारों में इसका अनुमानित मूल्य करीब 54 लाख 70 हजार रूपये बताया जा रहा है। दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इस संबंध में ठेठईटांगर थाना कांड संख्या-50/2021 क तहत कांड दर्ज किया गया है। विदित हो कि पुलिस ने विगत 9 माह में कुल-1830 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ कुल-28 शातिर गांजा तस्करों को धर-दबोचा है,जिसमें कुल-13 वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी