पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में करें नाम रोशन :असुंता

भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा गुरुवार को एस्ट्रोटर्फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST)
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में करें नाम रोशन :असुंता
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में करें नाम रोशन :असुंता

जासं,सिमडेगा : भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा गुरुवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मैच देखने आए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुईं। उन्होंने एक-एक कर सभी छात्रों

से उनके घर एवं स्कूल के बारे में पूछा।पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेने

की बात कही। कहा कि सिमडेगा में आज राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो रही है। जहां देश भर से खिलाड़ी पहुंचे हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। छात्र -छात्राएं भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने

माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करें। युवा चाहें तो खेल को भी करियर बना सकते हैं । बस वे जिस काम को करें,पूरी निष्ठा एवं अनुशासन के साथ कार्य करें। मन लगाकर किया गया श्रम कभी भी बेकार नहीं जाता। हाकी सिमडेगा के

अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने उनका परिचय कराया।कहा कि वे पूर्व में भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान हैं। जिले के केरसई प्रखंड के नोनगढ़ा की रहने वालीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आई स्कूली बच्चे-बच्चियों ने हर के सवाल में जी हां बोलकर जवाब दिया।इसके पूर्व बच्चों ने एस्ट्रोटर्फ में

नृत्य कर हाकी का जश्न मनाया।

chat bot
आपका साथी