चंडीगढ़ को हराकर फाइनल में पहुंची हरियाणा टीम

जूनियर नेशनल वीमेन हाकी चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:52 PM (IST)
चंडीगढ़ को हराकर फाइनल में पहुंची हरियाणा टीम
चंडीगढ़ को हराकर फाइनल में पहुंची हरियाणा टीम

जासं,सिमडेगा:जूनियर नेशनल वीमेन हाकी चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा की टीम कांटे के मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम को 3-2 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश की। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में दोनों टीमों की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन

किया। दर्शक दिल थामकर मैच देखते रहे। हरियाण की ओर दूसरे मिनट में नीलम ने पहला गोलकर एवं 21वें मिनट में प्रीति ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। जवाब चंडीगढ़ टीम से 26वें मिनट में निधि एवं 30वें मिनट में आरती ने गोल कर मुकाबला को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद ऐसा लगा कि अब आखिरी दोनों टीमें बराबरी पर रहेंगी। दोनों टीमों की खिलाड़ी पूरे जोश व जज्बे के साथ गोल बचाने में जुटी थी। हालांकि 54 मिनट में नीलम ने पेनाल्टी कार्नर से गोल दाग टीम को निर्णायक स्थिति पर ला दिया। जबकि चंडीगढ़ टीम इसके बाद गोल नहीं कर पाई और मैच को गंवा दिया। जीत मिलते ही हरियाणा की बेटियां उछल पड़ीं। टीम की

सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे को बधाई दी। दूसरी ओर हार से चंडीगढ़ की टीम में मायूसी छा गई। हरियाणा टीम की कप्तान उषा ने कहा कि चंडीगढ़ टीम से संघर्षपूर्ण मुकाबले में

जीत हासिल हुई है। टीम के सभी खिलाड़ी खुश हैं। उनकी टीम फाइनल में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी व जीत हासिल करने के लिए बेहतर खेलगी। इससे पूर्व जिले के एसपी डा.शम्स तब्रेज ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर हाकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय,हाकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह,मनोज कोनबेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी