अंबेडकर व नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपायुक्त एम. मरियप्पन ने बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST)
अंबेडकर व नेताजी की प्रतिमा का अनावरण
अंबेडकर व नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा):नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपायुक्त एम. मरियप्पन ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में स्थापित डॉ. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना हम सब का दायित्व है। उन्होंने विद्यालय की बेहतर शिक्षा-व्यवस्था तथा साफ- सफाई के लिए प्राचार्य बी पी गुप्ता की खूब सराहना की तथा विद्यालय की बेहतरी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्राचार्य बी पी गुप्ता ने इस मौके पर उपायुक्त को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा उनसे नेटवर्क कनेक्टिविटी, बालिकाओं के लिए अतिरिक्त सदन, कंप्यूटर कंडेमनेशन एवं संरचनात्मक ढांचे से संबंधित कार्यों के निष्पादन का अनुरोध किया। इस मौके पर बी. खिल्लर (प्राचार्य, जनवि, गुमला), संजय कुमार सिन्हा (वरीय शिक्षक), रामायण पासवान, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, नमिता कुमारी, श्रवण कुमार चौरसिया, डॉ. सुमन कुमार सिंह, दीप्ति यादव, बिजय कुमार भुईंया, अवधेश रजक, रूपा रोज बिलुंग, मनीषा साउ, अजय यादव, प्रियंका प्रियदर्शिनी, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. संजय सिंह, धीरज कुमार, समेरूल अंसारी, संजय टोप्पो, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार चौबे,अंजू तिग्गा, गीता कुमारी सहित सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी