रेलवे-सड़क कार्य में बाधा डालने पर करें कार्रवाई : डीसी

उपायुक्त ने हटिया-बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना गेल इंडिया ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:11 PM (IST)
रेलवे-सड़क कार्य में बाधा डालने पर करें कार्रवाई : डीसी
रेलवे-सड़क कार्य में बाधा डालने पर करें कार्रवाई : डीसी

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त ने हटिया-बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना, गेल इंडिया लिमिटेड, संबलपुर-रांची इकोनोमिक कोरीडोर परियोजना, भू-अर्जन एवं मोबाइल टॉवर से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। हटिया- बंडामुंडा रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा के क्रम में रेलवे के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने बताया कि जलडेगा खरवागढ़ में कुछ लोगों के द्वारा कार्य मे बाधा डाला जा रहा है। खरवागढ़ में जिस स्थल पर रेलवे लाईन ले जाया जा रहा है,वो जमीन रेलवे का है। जमीन के ईद-गिर्द बड़े पत्थर के पीलर भी लगाए गए हैं। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि रेलवे की सुविधा से भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुरगामी परिणाम होता है। बानो रेवले स्टेशन में हटिया-बंडामुंडा रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण होने से इंटरसिटी एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी।बानो रेलवे स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस,जम्मूतवी एक्सप्रेस,संबलपुर बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का ठहराव होगा। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को रेलवे लाईन के कार्य को ससमय पूर्ण करने को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निर्देशित किया। वहीं उन्होंने कहा कि बानो एवं जलडेगा से होते हुए ट्रेन लाईन गुजरेगी।नोर्थ से साउथ तक ट्रेन की सुविधा मिलेगी। जलडेगा खरवागढ़ा में कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर धारा 353 व अन्य दण्ड के धारा के तहत् कानूनी सजा दिलाने का निर्देश दिया। कार्य स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए कार्य को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। गुप्तचर टीम लगाने की बात कही। गांव वालों को बहलाने एंव फुसलाने वालों पर पैनी नजर रखने को कहा। उपायुक्त ने भारत माला प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। अनुमंडल पदाधिकारी को लैंड म्यूटेशन से संबंधित कार्य पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि आईओसीएल एवं गेल इंडिया के द्वारा भी जिले में विकास के कार्य किए जा रहे है। कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर नियमसंगत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया। साथ हीं ससमय पर कार्य को पूर्ण कराने की बात कही।उन्होंने मोबाइल टावर की समीक्षा के क्रम में टावर निर्माण के पारित प्रोजेक्ट को जल्द टेकअप करने को

कहा। पीएमयू की बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, रेलवे के सहायक अभियंता, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, कनिषठ अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी