हाई धुलाई के सही तरीके की दी जानकारी

•िाला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला के निदेशानुसार सिमडेगा जिला के अंतर्गत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:55 PM (IST)
हाई धुलाई के सही तरीके की दी जानकारी
हाई धुलाई के सही तरीके की दी जानकारी

जासं,सिमडेगा:•िाला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला के निदेशानुसार सिमडेगा जिला के अंतर्गत कार्यरत तेजस्विनी योजना के कर्मियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कबाड़ से जुगाड़ एवं स्वच्छता जागरूकता का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रूप से अनुपयोगी चीजों से उपयोगी चीज बनाना , स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता से संबंधित स्लोगन एवं हाथ धोने के सही तरीके पर चर्चा की गई। इसी उद्देश्य से जिला के अंतर्गत विभिन्न तेजस्विनी क्लबों के किशोरियों द्वारा •िाला समन्वयक आशीष विजय के नेतृत्व और प्रखंड स्तरीय टीम के देखरेख में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किया गया।मौके पर जिला समन्वयक आशीष विजय ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार ,कार्यक्रम प्रबंधक अंशु कुजूर तथा अन्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी