समाज-देश के लिए चितन करें हिदू:कौशल राज

विश्व हिदू परिषद के तत्वावधान में पाकरबहार गांव में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:51 PM (IST)
समाज-देश के लिए चितन करें हिदू:कौशल राज
समाज-देश के लिए चितन करें हिदू:कौशल राज

संसू, बोलबा:विश्व हिदू परिषद के तत्वावधान में पाकरबहार गांव में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के मैदान पर रविवार को हिदू धर्म संस्कृति संरक्षण के संबंध में सभा हुई।सभा में काफी संख्या में सनातन धर्मप्रेमियों ने शिरकत की।विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी हिदुओं को अपने धर्म-संस्कृति रक्षा के लिए चितन-मनन करने और प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिमडेगा से आए हुए विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।विधिवत कार्यक्रम शुभारंभ होने के बाद बारी-बारी से विहिप के विद्याबंधु शास्त्री,संत प्रसाद सिंह,मुरारी प्रसाद,भुनेश्वर सेनापति आदि ने सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया।विहिप के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव ने कहा कि सभी हिदू स्वावलंबी बनें।सप्ताह में कम से कम एक दिन साथ में बैठें और अपने धर्म-संस्कृति,समाज और देश की परिस्थितियों के संबंध में चितन-मनन करें।शास्त्र और शस्त्र दोनों को जानें-समझें।वर्तमान में हिदुओं के समक्ष लव जेहाद,जमीन जिहाद,धर्मांतरण सहित कई चुनौतियां खड़ी हैं।अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं,संस्कारों के बगैर शिक्षा निर्रथक है।अपने आपसी एकजुटता मजबूत करें और विधर्मियों को मजबूत जवाब देने में सक्षम बनें।याद रखें आपके लिए कोई सिमडेगा या दिल्ली से नहीं आएगा,आपको खुद सक्षम होना है।भुवनेश्वर सेनापति ने कहा कि जब तक हिदू है तभी तक हिदुस्तान है।अपने कमजोरी,कामचोरी और अशिक्षा से हम पिछड़ रहे,हर बच्चे को पढ़ाने के लिए संकल्प लें।बैठक को बजरंग दल संयोजक बबलु अग्रवाल,बोलबा प्रमुख सुरजन बड़ाईक,शिक्षाकर्मी बिस्वा सिंह आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम संचालन परमानंद बड़ाईक ने किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बोलबा ,आलिगुड़ ,पाकरबहार एवं अन्य आसपास के गांवों के सनातनधर्मप्रेमी ग्रामीणों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी