केरल को 10-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड टीम

राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी प्रतियोगिता के 5वें दिन रविवार को झ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:03 PM (IST)
केरल को 10-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड टीम
केरल को 10-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड टीम

जागरण संवाददाता, सिमडेगा : राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी प्रतियोगिता के 5वें दिन रविवार को झारखंड ने केरला टीम को 10-0 से पराजित कर दिया। इसी के साथ झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। झारखंड की ओर से रजनी व महिमा टेटे ने हैट्रिक गोल की। जहां रजनी ने 10वें, 37वें एवं 35वें मिनट में गोल की। वहीं, महिमा टेटे ने 29वें, 38वें एवं 46वें मिनट में गोल की। अमृता मिज ने 47वें, एलिन डुंगडुंग ने 11वें, दीपिका ने तीसरे और 41वें मिनट में गोल कर स्कोर 10 तक पहुंचा दिया। दूसरी ओर केरल टीम आखिरी क्षण तक एक गोल करने के लिए तरसती रही।

इस पूर्व सुबह में एसपी डा शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। उधर, झारखंड टीम शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाए रही। सबसे पहले दीपिका ने तीसरे मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। केरल टीम की खिलाड़ी बाल के पीछे भागती रहीं, लेकिन एक गोल भी नहीं कर सकीं। जीत मिलते ही झारखंड टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच प्रतिमा बरवा ने कहा कि टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन उसे क्वार्टर फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

-----------

हरियाणा ने असम को 23-0 से हराया

उधर, हरियाणा टीम ने असम की टीम को 23-0 से हरा दिया। हरियाणा की प्रीति ने आठ गोल व सीमा ने डबल हैट्रिक लगा कर विपक्षी टीम को सकते में डाल दिया। प्रीति ने चौथे, आठवें, 29वें, 25वें, 41वें, 32वें, 50वें एवं 58वें मिनट में गोल दागी। सीमा ने 15वें, 17वें, 38वें, 46वें, 50वें, 54वें मिनट में गोल की। साथ ही एक अन्य खिलाड़ी प्रीति ने 28वें एवं 53वें मिनट में गोल की। नीलम ने 22वें एवं 47वें तथा मोनू ने 18वें एवं 43वें मिनट में गोल की। वहीं, मंजू ने 45वें, पिकी ने 57वें एवं मनिता ने 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 23 पर पहुंचा दिया। इस लक्ष्य को हासिल करना विपक्षी टीम असम के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिम हो गया। हरियाणा की टीम ने असम को आखिरी तक कोई मौका नहीं दिया। उसे शून्य तक रोके रखा। इस तरह मजबूत मानी जा रही हरियाणा की टीम ने 23-0 से असम को हराकर क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंच गई है।

-----------

महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को 6-1 से किया पराजित

उधर, महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को 6-1 से पराजित किया। महाराष्ट्र की ओर से प्रदन्य जलिन्द्र भोसले ने 30वें मिनट, हिमांशी ने 25वें मिनट, अश्विन कोलेकर ने 46वें मिनट, काजल सदाशिव ने 58वें एवं 53वें मिनट तथा मानश्री ने 45वें मिनट में गोल की। दिल्ली टीम की ओर से एकमात्र गोल मानसी ने दूसरे मिनट में की। जीत मिलते ही महाराष्ट्र की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई।

-------

कर्नाटक की टीम ने पुडुचेरी को 12-1 से हराया

उधर, कर्नाटक की टीम ने पुडुचेरी को 12-1 के अंतर से पराजित कर दिया। कर्नाटक टीम से गणपति और जान्हवी ने हैट्रिक लगाई। गणपति ने 12वें, 24वें एवं 45वें मिनट में गोल की, तो जान्हवी ने 11वें, 29वें एवं 38वें मिनट में गोल की। इसके साथ अदीरा एस ने 21वें एवं 59वें मिनट में गोल की। टीम की चंदना ने 47वें मिनट, काव्या ने 54वें मिनट, शाया ने सातवें मिनट एवं एसपी लिकिता ने 14वें मिनट में गोल की। पुडुचेरी की टीम से सुबाश्री ने 27वें मिनट में एकमात्र गोल की। इस तरह कनार्टक की टीम 12-1 से पुडुचेरी को हराकर विजेता बन गई।

-----

पंजाब की टीम ने बंगाल को 5-0 से मैदान में रौंदा

उधर, पंजाब की टीम ने बंगाल को 5-0 से बुरी तरह हरा दिया। पंजाब की ओर से कप्तान हरप्रीत ने 45वें एवं 49वें मिनट में गोल की। वहीं, काता ने चौथे मिनट, नवनीत कौर ने 52वें मिनट एवं पवनदीप कौर ने 17वें मिनट में गोल की। बंगाल की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। जीत के बाद पंजाब की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। कप्तान हरप्रीत ने कहा कि अब क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाएंगी।

---------- आज होने वाली प्रतियोगिता

----------------------

- ओडिशा बनाम मध्यप्रदेश - सुबह सात बजे से

- छत्तीसगढ़ बनाम हिमाचल - सुबह 8:45 बजे से

- चंडीगढ़ बनाम जम्मू-कश्मीर - सुबह 10:15 से

- बिहार बनाम गोवा - दोपहर 1:45 बजे से

- उत्तरप्रदेश बनाम उत्तराखंड - अपराह्न 3:30 बजे से

chat bot
आपका साथी