नदी से जेवर बरामदगी से हो रही पुलिस की किरकिरी

लाखों के जेवर बरामदगी के केस में बांसजोर पुलिस की संदिग्ध भूमिका सामने आन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:28 PM (IST)
नदी से जेवर बरामदगी से हो रही पुलिस की किरकिरी
नदी से जेवर बरामदगी से हो रही पुलिस की किरकिरी

जासं,सिमडेगा : लाखों के जेवर बरामदगी के केस में बांसजोर पुलिस की संदिग्ध भूमिका सामने आने लगी है। हालांकि जिले के पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मामले के अनुसंधान में जुटी एसआइटी टीम ने गोताखोरों की मदद से बांसजोर की लुड़गी नदी से लाखों के जेवर बरामद करने की सूचना है। दरअसल बांसजोर पुलिस पर जब्त जेवर में से कुछ जेवर छुपाने का आरोप लगा।और बांसजोर पुलिस जांच के घेरे में आ गई।

इसी कड़ी में बांसजोर थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल रायपुर छतीसगढ के गुढि़यारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में 80 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। रायपुर पुलिस के अनुसार बांसजोर में बरामद गहने उसी चोरी के जेवर का हिस्सा थे। रायपुर पुलिस ने सिमडेगा के बांसजोर पुलिस पर 55 लाख के गहनों का गोलमाल करने का आरोप लगाया। जिसके बाद रांची के डीआइजी पंकज कंबोज 10 अक्टूबर रविवार को बांसजोर ओपी जाकर बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों से गहन पूछताछ की और ओपी के प्रभारी आशीष कुमार पर जांच बैठा दी। जांच के घेरे में आने के बाद पुलिस कप्तान डा. शम्स तब्रेज ने बांसजोर ओपी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए मामले की तहकीकात के लिए जिले के 11 आला पुलिस पदाधिकारियों की एक एसआईटी टीम गठित कर दी थी। इधर सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक नया मोड तब आया जब बांसजोर ओपी इलाके स्थित लुडगी नदी से लाखों के जेवर के का अनुसंधान कर रही एसआइटी को मिले ।एसआईटी के अधिकारियों को बांसजारी ओपी के निलंबित प्रभारी आशीष कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नदी से 10 किलो चांदी बरामद की।चर्चा है कि निलंबित ओपी प्रभारी ने छापेमारी के भय से चांदी की खेप सिमडेगा की नदी में फेंक दिया था। जिसे गोताखोरों की मदद से एसआईटी ने चांदी की उक्त खेप बरामद की। वहीं इस मामले में संदेह के घेरे में आए पुलिस चालक शाहिद से एसआईटी द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ में शाहिद ने पांच किलो चांदी वीरमित्रापुर में छिपाकर रखने की बात बताई। इसके बाद पुलिस की टीम ने विरमित्रापुर से पांच किलो चांदी बरामद की बात भी आई है। इधर सवालों के घेरे में आए दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई होगी ये तो वक्त ही बताएगा,लेकिन जेवर बरामदगी में बांसजोर पुलिस की भूमिका को न केवल सिमडेगा,बल्कि झारखंड पुलिस की भी किरकिरी कराई है।

chat bot
आपका साथी