रेशम उत्पादन कार्य की गुणवत्ता की कराएं जांच : उपायुक्त

डीसी सुशांत गौरव ने एसीए जायका आइएपी एससीए एसएसए एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:14 PM (IST)
रेशम उत्पादन कार्य की गुणवत्ता की कराएं जांच : उपायुक्त
रेशम उत्पादन कार्य की गुणवत्ता की कराएं जांच : उपायुक्त

जासं,सिमडेगा:डीसी सुशांत गौरव ने एसीए, जायका, आइएपी, एससीए, एसएसए एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक की।उन्होंने उक्त मद अंतर्गत राशि से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कहा कि केज हाउस निर्माण के लिए 80 प्रतिशत राशि पहले दी जाएगी, 20 प्रतिशत राशि किए गए कार्य सही पाये जाने के उपरांत भुगतान होगा। डीसी ने सेरिकल्चर प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने रेशम उत्पादन को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। सेरिकल्चर प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन को लेकर किए जा रहे कार्य की क्वालिटी की जांच का निर्देश दिया। हफ्ते भर में प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही। सेरिकल्चर प्रोजेक्ट के तहत प्लान्टेशन की समीक्षा के क्रम में कहा कि पौधा सभी जीवित रहें, इस हेतु आवश्यकतानुसार सिचांई सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। एसएसए मद के तहत 32 जगहों पर मड हाउस का निर्माण किया जाना है। वस्तु-स्थिति की जानकारी प्राप्त की।सलडेगा में मेगा प्रोसेसिग सेन्टर का निर्माण करने की बात कही।जिला बाल संरक्षण गृह में किए गए कार्य की समीक्षा के क्रम में कहा कि सुरक्षा के ²ष्टि से उच्च क्वालिटी के कंटीना वायर एवं हाई मास्क लाईट का प्रास्तव जल्द समर्पित करें। समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 32 सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जायेगा। ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप अवस्थित तालाब का सौदर्यीकरण प्लान की समीक्षा की। 20 सोलर लाईट का अधिष्ठापन किया जायेगा। एक ओर चबूतरा का निर्माण किया जायेगा एवं बाकी ओर पेबर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावे उन्होने मद अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की।वहीं उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी