महाराष्ट्र की बेटियों ने गोलों की लगाई झड़ी, 23 दागे

जूनियर नेशनल वीमेन हाकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन महाराष्ट्र की बेटियों न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:01 PM (IST)
महाराष्ट्र की बेटियों ने गोलों की लगाई झड़ी, 23  दागे
महाराष्ट्र की बेटियों ने गोलों की लगाई झड़ी, 23 दागे

जासं, सिमडेगा : जूनियर नेशनल वीमेन हाकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन महाराष्ट्र की बेटियों ने गोल की झड़ी लगा दी।हाकी महाराष्ट्र की टीम ने गुजरात की टीम को कोई मौका नहीं दिया और 23-0 के विशाल अंतर से गुजरात की टीम को परास्त कर दिया। महाराष्ट्र की टीम ने गुजरत की टीम को कोई मौका नहीं दिया और वह गोल पर गोल दागती रही। टीम की तीन खिलाड़ियों ने 5-5 गोल अपने नाम किए। इनमें शामिल अश्विनी कोलेकर ने पहले, चौथे, 14वें,

42वें व 53वें मिनट में गोल किया। काजल सदाशिव ने 17वें, 21वें, 22वें, 28वें एवं 54वें मिनट में गोल किया, जबकि शिवानी सीताराम साहू ने 10 वें ,11वें, 35वें, 36वें एवं 41वें मिनट पर गोल किया। इसके साथ ही उत्कर्षानाना काले ने चार गोल किया। उसने 8वें, 21वें, 28वें एवं 51वें मिनट में गोल किया। जबकि कैप्टेन मानश्री ने 37वें एवं 57वें मिनट में गोल किया। जीत के बाद महाराष्ट्र की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। कैप्टन मानश्री ने कहा कि टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

चंडीगढ़ की धापा की डबल हैट्रिक, 10-1 से हारी गोवा

जासं,सिमडेगा: जूनियर नेशनल हाकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन चंडीगढ़ की टीम ने गोवा टीम

को एकतरफा मुकाबला में 10-1 से पराजित किया। चंडीगढ़ टीम की ओर से धापा ने डबल हैट्रिक

मारकर मैच को एकतरफा बना दिया। उसने 6ठे, 11वें, 21वें, 45वें, 50वें एवं 58वें मिनट में गोल मार विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर दिए। जबकि रजनी ने 29वें, प्रियंका ने 9वें, परणीत कौर 54वें व खुशदीप ने 49वें मिनट में गोल कर स्कोर को 10 पर पहुंचा दिया। जबकि गोवा टीम की ओर से

ज्वेल डिसूजा एकमात्र 53वें मिनट में गोल कर सकी।

chat bot
आपका साथी