नए एस्ट्रोटर्फ बनने से होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच : ज्ञानेन्द्रो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:53 PM (IST)
नए एस्ट्रोटर्फ बनने से होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच : ज्ञानेन्द्रो
नए एस्ट्रोटर्फ बनने से होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच : ज्ञानेन्द्रो

वाचस्पति मिश्र, सिमडेगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम शिलान्यास करने के बाद भविष्य में विश्व स्तर की चैंपियनशिप आयोजन का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। इसके संकेत हाकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्रो निगोंबम ने प्रेस वार्ता के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिमडेगा में अपार क्षमता है। ओलिपियन के साथ-साथ सैंकड़ों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ी भी रहे हैं। यही कारण है

कि यहां राष्ट्रीय स्तर की दूसरी बार हाकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप भी कराई जा सकती है। सिमडेगा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए स्तरीय तैयारी की गई है। इस तरह की तैयारी पूरे इंडिया में पहली बार हुई है। जिला प्रशासन द्वारा चैंपियनशिप को लेकर हर आवश्यक व उच्च कोटि के प्रबंध किए गए हैं। यहीं कारण है कि जिले में सबजूनियर नेशनल हाकी चैंपियनशिप के बाद छह माह के अंदर जूनियर नेशनल हाकी का भी सफल आयोजन हो रहा है। हाकी इंडिया के अध्यक्ष ने मणिपुर की हाकी भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर छोटा राज्य है, जहां से 60 ओलिपियन हुए हैं, वहीं 81 इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए हैं। कहा कि सिमडेगा भी हॉकी के मामले में अग्रणि है। यहां के लोगों की हाकी जान है। इसे बरकरार रखने व प्रोत्साहन देने की जरूरत है। विदित हो कि एक दिन पूर्व उद्घाटन के मौके पर आए खेल विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने भी कहा था कि सरकार चार घटकों पर कार्य कर रही है। खिलाड़ियों को अधिक-से-अधिक मौका देने के लिए चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी