दोनों वर्गाें में जमांग की टीमें रहीं विजेता

प्रखंड के पबुड़ा में आलोक बरला तीन दिवसीय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:03 PM (IST)
दोनों वर्गाें में जमांग की टीमें रहीं विजेता
दोनों वर्गाें में जमांग की टीमें रहीं विजेता

संसू,बानो(सिमडेगा):प्रखंड के पबुड़ा में आलोक बरला तीन दिवसीय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पबुड़ा पंचायत सचिव लालमैन गोप्र विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सभा अध्यक्ष मतियस लुगुन व समाजसेवी आलोक बरला उपस्थित थे। बालक वर्ग में जमांग व नोगड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया।निर्धारित समय में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। निर्णय के लिए ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें जमांग की टीम 5-3 से बिजयी रही।वहीं बालिका वर्ग में जमांग व बुम्बुलड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जमांग की टीम1-0 से विजयी रही। विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि के द्वारा खस्सी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल गोप,केदार सिंह,गुलशन सिंह, क्लेश भोक्ता,नंदकिशोर गुप्ता,सोनू सिंह के अलावा पबुड़ा खेल समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

दोनों वर्गाें में जमांग की टीमें रहीं विजेता

संसू,बानो(सिमडेगा):प्रखंड के पबुड़ा में आलोक बरला तीन दिवसीय बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पबुड़ा पंचायत सचिव लालमैन गोप्र विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सभा अध्यक्ष मतियस लुगुन व समाजसेवी आलोक बरला उपस्थित थे। बालक वर्ग में जमांग व नोगड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया।निर्धारित समय में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। निर्णय के लिए ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें जमांग की टीम 5-3 से बिजयी रही।वहीं बालिका वर्ग में जमांग व बुम्बुलड़ा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जमांग की टीम1-0 से विजयी रही। विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि के द्वारा खस्सी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल गोप,केदार सिंह,गुलशन सिंह, क्लेश भोक्ता,नंदकिशोर गुप्ता,सोनू सिंह के अलावा पबुड़ा खेल समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी