बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगाए, फूंका पुतला

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के अवसर पर इस्लामिक जिहादियों के द्वारा अल्पसंख्यक हिं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:05 PM (IST)
बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगाए, फूंका पुतला
बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगाए, फूंका पुतला

जासं,सिमडेगा:बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के अवसर पर इस्लामिक जिहादियों के द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए बर्बरतापूर्वक और पाश्विक हिसा,अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद जिला समिति ने पुतला फूंका। इसके साथ ही जेहादियों और बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगाए । इसके बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। मौके पर उपस्थित विहिप के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा की यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है । बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादियों के द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध लगातार हिसक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।अफगानिस्तान व पाकिस्तान की तरह अब बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश को हिन्दू शून्य बनाने के लिए कट्टरपंथीयों के द्वारा हिन्दुओं को मारा जा रहा है और वहां की सरकार जिहादी कट्टरपंथियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।वहीं उनके समर्थन में उलटे भारत सरकार को नसीहत दे रही है,जो उनके हिन्दुओं के प्रति घृणा को दर्शाती है। विहिप मांग करती है की भारत सरकार अविलम्ब बांग्लादेश सरकार से बात कर वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहे। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा। इस तरह की घटनाओ से वैश्विक हिन्दुओं का आक्रोश चरम पर है और आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।बताते चले की पिछले दिनों दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश में हिदुओ के ऊपर कट्टरपंथियो के द्वारा दरिदगी की हद को पार करते हुए कई हिसक घटनाएं की गई।करीब डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडालों में तोड़-फोड़ कर मां दुर्गे के प्रतिमा को अपमानित किया गया।कई हिन्दुओं के घरों पर हमला ़कर उनकी हत्या कर दी गई। मंदिरों में तोड़-फोड़ अभी तक जारी है, अल्पसंख्यक हिन्दू भयभीत होकर पलायन कर रहे हैं। कट्टरपंथी जिहादियों के इस कुकृत्य के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद आज बांग्लादेश सरकार और जिहादियों के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन और पुतला दहन कर रही है। कार्यक्रम में विहिप के बजरंग दल के सदस्य पदाधिकारी और नगर की हिन्दू जनता उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी