अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम बनेगा,79 को मिले नियुक्ति पत्र

जिले के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार को राष्ट्रीय महिला जूनियर हाकी चैंपि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:20 PM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम बनेगा,79 को मिले नियुक्ति पत्र
अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम बनेगा,79 को मिले नियुक्ति पत्र

जासं,सिमडेगा: जिले के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार को राष्ट्रीय महिला जूनियर हाकी चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन हुआ। सुसज्जित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में देश भर से जुटीं खिलाड़ियों के बीच मुख्यमंत्री ने जब इस चैंपियनशिप का उद्घाटन के साथ घोषणा की तो पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा। जहां कन्या पाठशाला परिसर में करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम का शिलान्यास किया गया, वहीं करीब 27 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित होनेवाले 25 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ से अधिक की लागत की 35 विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। 28 करोड़ से अधिक राशि की 6 योजनाओं के जरिए 990 लाभुकों को लाभान्वित किया गया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वावलंबन के लिए बकरी, मुर्गी, सुकर पालन हेतु आर्थिक सहायता दी गई। इस तरह कुल 101.590 करोड़ की विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर 12 युवक एवं युवतियों को विभिन्न विभागों में योगदान देने हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा। कुल 79 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी,सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे,पर्यटन,कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल,उपायुक्त सुशांत गौरव,पुलिस अधीक्षक डॉ.शम्स तब्रेज , हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रों निगोबम, अध्यक्ष हॉकी झारखंड भोलानाथ सिंह,

मनोज कोनबेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। खिलाड़ियों से मिले सीएम

सिमडेगा: मुख्यमंत्री ने 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हाकी प्रतियोगिता 2021 में भाग ले रहीं सभी टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में देश भर की 27 राज्यों की टीमें भाग ले रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी