हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरित

वन विभाग सिमडेगा द्वारा हाथी प्रभावित 12 लोगों के बीच 458200 रुपये का मुआवजा दिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:17 PM (IST)
हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरित
हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरित

जासं,सिमडेगा : वन विभाग सिमडेगा द्वारा हाथी प्रभावित 12 लोगों के बीच 458200 रुपये का मुआवजा दिया गया। वन विभाग गेस्ट हाउस में विधायक प्रतिनिधि समी आलम, रावेल लकड़ा के साथ डीएफओ अरविद कुमार ने हाथी प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा वितरण किया। इस मौके पर डीएफओ ने सभी ग्रामीणों से नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा घर पर मादक पदार्थ नहीं रखें। इससे हाथी आकर्षित होकर घर में हमला करते हैं।उन्होंने ग्रामीणों को हाथी से बचने के तरीके भी बताए।

chat bot
आपका साथी