हाकी की राजधानी बना सिमडेगा,पहुंची 16 राज्यों की टीमें

सिमडेगा झारखंड का सिमडेगा जिला हाकी की नर्सरी नहीं बल्कि हाकी की राजधानी के रू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:12 PM (IST)
हाकी की राजधानी बना सिमडेगा,पहुंची 16 राज्यों की टीमें
हाकी की राजधानी बना सिमडेगा,पहुंची 16 राज्यों की टीमें

वाचस्पति मिश्र, सिमडेगा : झारखंड का सिमडेगा जिला हाकी की नर्सरी नहीं, बल्कि हाकी की राजधानी के रूप में पहचान बना रहा है। सबजूनियर नेशनल की सफलता के बाद अब बुधवार से जिले में दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप का आगाज होगा। हाकी के महाकुंभ में देश के कोने-कोने से हाकी के खिलाड़ी पहुंचे हैं। दस दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप को लेकर जिले में अभूतपूर्व तैयारी की गई है। अबतक दिल्ली,गुजरात,हरियाणा ,कर्नाटक, पुडुचेरी, राजस्थान, असम,गोवा,बिहार,हिमाचल प्रदेश,महाराष्ट्र, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश,तमिलनाडू की टीमें सिमडेगा पहुंच चुकी है।सिमडेगा पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया गया है।वहीं सभी मेहमान खिलाड़ियों के रहने ,खाने एवं सुरक्षा को लेकर स्तरीय सुविधा प्रदान की गई है।

विदित हो कि सिमडेगा दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सैंकड़ों राष्ट्रीय स्तर की हाकी खिलाड़ी से हाकी की नर्सरी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी, परंतु अब राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप का

सफल आयोजन कर यह साबित किया है कि सिमडेगा एक बेहतर आयोजक भी है,जो अपनी विशिष्ट शैली में मेजबानी करता है। इसे हाकी की राजधानी अथवा केन्द्र कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं। मिनी इंडिया की मिलती है झलक

सिमडेगा : जिले के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जब सभी राज्यों की खिलाड़ी अभ्यास करने उतरती हैं तो इससे पूरे इंडिया की झलक मिलती है। यहां भाषा व रंग आदि के अंतर को भूल सभी हाकी के रंग में रंग जाते हैं। वैसे भी कहा जाता है कि खेल ऐसी विधा है जो लोगों को एक-डोर से जोड़ती है। महिला पुलिस संभालेंगी सुरक्षा

सिमडेगा : विभिन्न राज्यों से आने वाली हाकी खिलाड़ियों की टीम के लिए अलग-अलग महिला पुलिस की नियुक्ति लाइजनिग पदाधिकारी के रूप में की गई है। सभी टीम के आवागमन के लिए

स्कार्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए वरीय प्रभार डीटीओ विजय सिंह बिरूआ को दी गई है। मिनी हास्पिटल की सुविधा

सिमडेगा:एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम एवं पार्वती शर्मा कालेज में मिनी हास्पिटल की भी व्यवस्था की गई है। यहां एंबुलेंस, फिजियोथेरेपिस्ट एवं आवश्यक दवाओं का इंतजाम रहेगा, जिससे आपात स्थिति में उपयोग में लाया जा सके।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

सिमडेगा : जिले में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पूरे मैच के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद होगी। एस्ट्रोटर्फ एवं उसके आस-पास के इलाके को अभेद किला के रूप में तब्दील कर दिया गया है। सभी गेट व रास्तों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात संचालन के लिए शहर के भी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जहां से वे पूरी व्यवस्था पर

पैनी निगाह रखेंगे।

chat bot
आपका साथी