जंगल को नुकसान पहुंचाने पर लगेगा 25 हजार जुर्माना

जिले के केरसई प्रखंड के टैंसेर पंचायत के पूर्वी टैंसेर एवं पश्चिमी टैंसेर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:32 PM (IST)
जंगल को नुकसान पहुंचाने पर लगेगा 25 हजार जुर्माना
जंगल को नुकसान पहुंचाने पर लगेगा 25 हजार जुर्माना

जासं,सिमडेगा : जिले के केरसई प्रखंड के टैंसेर पंचायत के पूर्वी टैंसेर एवं पश्चिमी टैंसेर राजस्व ग्राम में वनाधिकार कानून के तहत पारंपरिक सीमाना क्षेत्र में ग्रामसभा की अधिसूचना बार्डगड़ी गांव के पाहानों बैगा सहरू पाहन,जगन पाहन व भुनेश्वर पाहन द्वारा किया गया, इसमें वनों की कुल क्षेत्र 7612.42 एकड़ के दावा के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड जंगल बचाओ जनआंदोलन संगठन के केरसई प्रखंड प्रभारी अनूप लकड़ा व विशिष्ट अतिथि समर्पण सुरिन, तेलेस्फोर तोपनो एवं खुशीराम कुमार उपस्थित हुए। मौके पर अनूप लकड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जंगल हमारी जीविकोपार्जन, संस्कृति के साथ साथ प्रकृति प्रदत्त है। जंगल की रक्षा करना और सुरक्षा करना सभी वनवासियों एवं ग्राम निवासियों का दायित्व है। जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने जल,जंगल,जमीन को बचा के रखा है। उसी तरह हम सभी लोगों को आने वाली पीढ़ी के लिए बचा कर रखना होगा। मौके पर समस्त ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जंगल की रक्षा करेंगे एवं जैव विविधता को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। वनों का

नुकसान पहुंचाते हुए पकड़े जाने पर पच्चीस हजार रुपए जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर समर्पण सुरिन, तेलेस्फोर तोपनो एवं खुशीराम कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया।संचालन प्रदीप किडो ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सिरयाकुस टोप्पो ने किया। कार्यक्रम में रोजलिया खाखा, सुषमा खेस्स, ललिता केरकेट्टा, अनिता कुजूर, आलोक लकड़ा, राजनाथ मांझी, सुधीर बाड़ा,संतोष मिज, मनोज बरवा, एरिक डूंगडुंग, उषावती देवी,चम्पा देवी, गोपाल प्रधान, संदीप इंदवार, रामनाथ मांझी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी