माओवादी बंदी का दिखा मिलाजुला असर

खीरी की घटना को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा आहूत बंद का सिमड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:37 PM (IST)
माओवादी बंदी का दिखा मिलाजुला असर
माओवादी बंदी का दिखा मिलाजुला असर

जासं,सिमडेगा:लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा आहूत बंद का सिमडेगा में मिलाजुला असर देखा गया। माओवादी बंदी के मद्देनजर सिमडेगा बस स्टैंड से रांची, राउरकेला सहित अन्य जगहों की बसों का परिचालन नहीं हुआ। सभी बसें स्टैंड में खडी रही। इधर माओवादी बंदी के कारण दवा दुकान छोड अन्य दुकानें बंद रहीं। बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।यही हाल जिले के सभी प्रखंडों का रहा कुरडेग में भी बाजार पूरी तरह बंद रही।सडकें सुनसान रही। जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। बानो में भी लगभग दुकाने बंद रही, बसों का परिचालन ठप्प रहा। हालाकि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। जिससे स्टेशन के आसपास थोडी बहुत हलचल नजर आई।सभी ट्रेने समय पर बानो आई। कोलेबिरा, जलडेगा की भी यही स्थिति रही।बाजार बंद रहे और यात्री वाहन नहीं चले। बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रही।पुलिस गश्ती करती रही। इधर एसपी डा.

शम्स तब्रेज ने बताया कि जिले बंद के दौरान सभी जगहों से सामान्य सूचना है।

chat bot
आपका साथी