हवन-पूजन के साथ योग शिविर का हुआ समापन

शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में योग शिविर का समापन समारोह का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST)
हवन-पूजन के साथ योग शिविर का हुआ समापन
हवन-पूजन के साथ योग शिविर का हुआ समापन

जासं,सिमडेगा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में योग शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिकू अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योत्सना डे जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन हवन पूजन के साथ किया गया। सात स्थानों पर हवन कुंड स्थापित कर भैया-बहनों ने हवन पूजन किया। इस अवसर पर भैया-बहनों को सात समूहों में बांटकर योग संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई। भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। पंतजलि योग समिति सिमडेगा के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। भैया-बहनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिकु अग्रवाल जी ने कहा कि योग प्रशिक्षण प्राप्त भैया-बहन इसे अपने जीवन में उतारे। यह हमें स्वस्थ रखेगा। विद्यालय के अध्यक्ष लहरू सिंह जी ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान योग शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा विजेता भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप पतंजलि योग समिति सिमडेगा के अध्यक्ष देवेन्द्र सोनी,विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहु, आचार्य मनोज प्रसाद, पतंजलि योग समिति के हितेन्द्र जी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी