गायब 55 लाख के आभूषण की जांच में जुटी एसआइटी

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जिले के बांसजोर ओपी की पुलिस पर जब्त 80 लाख के आभूषण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:54 PM (IST)
गायब 55 लाख के आभूषण की जांच में जुटी एसआइटी
गायब 55 लाख के आभूषण की जांच में जुटी एसआइटी

जासं,सिमडेगा : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जिले के बांसजोर ओपी की पुलिस पर जब्त 80 लाख के आभूषणों में से 55 लाख के आभूषण गायब करने के आरोप के बाद गठित एसआइटी टीम जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम मामले की जांच कर रही है। एसपी डा. शम्स तब्रेज के मुताबिक जल्द ही पूरे मामला का पूरा खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि एसआइटी की ओर से पूरे गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। फरार अपराधियों

को गिरफ्तार किया जाएगा। विदित हो कि इस मामले में ओपी के प्रभारी आशीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। विदित हो कि पुलिस द्वारा 2 आभूषण तस्कर को 38 किलो चांदी के जेवर व चांदी की ईंट के साथ गत 6 अक्टूबर को गिरफ्तार करते हुए मीडिया के समक्ष पेश किया था। दरअसल सिमडेगा के बांसजोर ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो को रोकी थी, जिसमें से कुछ लोग उतर कर जंगल की तरफ भागने लगे थे, जिसमें से दो लोगों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया था। पुलिस के अनुसार इनकी गाड़ी से 25 लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवर और एक चांदी की ईंट बरामद हुई थी। पुलिस ने बाद में दो अन्य आरोपितों को जेल भेजा था। पुलिस की इस उपलब्धि से पूर्व रायपुर छतीसगढ के गुढि़यारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में 80 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। रायपुर पुलिस के अनुसार बांसजोर में बरामद गहने उसी चोरी के आभूषण के हिस्सा थे। रायपुर पुलिस ने सिमडेगा के बांसजोर पुलिस पर 55 लाख के गहनों का गोलमाल करने का आरोप लगाया। जिसके बाद रांची के डीआइजी पंकज कंबोज ने 10 अक्टूबर रविवार को बांसजोर ओपी जाकर बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों से गहन पूछताछ की व ओपी प्रभारी आशीष कुमार पर जांच बैठा दी। जांच के घेरे में आने के बाद एसपी डा.शम्स तब्रेज ने बांसजोर ओपी प्रभारी को सस्पेंड करते हुए मामले की तहकीकात के लिए एसआइटी टीम गठित कर दी है।

chat bot
आपका साथी