यूथ क्लब ने खिताब पर जमाया कब्जा

जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में जिला फुटबाल लीग का आज फाइनल मैच अल्बर्ट एक्का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:55 PM (IST)
यूथ क्लब ने खिताब पर जमाया कब्जा
यूथ क्लब ने खिताब पर जमाया कब्जा

जासं,सिमडेगा:जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में जिला फुटबाल लीग का आज फाइनल मैच अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शनिवार को खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच यूथ फुटबाल क्लब बनाम ब्लू फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें यूथ क्लब ने ब्लू फुटबाल क्लब को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज राज हॉस्पिटल के द्वारा को अर्पण टोपनो,मैन ऑफ द मैच अनूप मेडिकल हाल के द्वारा अर्पण टोपनो को, बेस्ट गोलकीपर का खिताब मां गायत्री मेडिको द्वारा साधु गोप को बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार मां गायत्री ट्रेडर्स के द्वारा अमित बड़ाईक को दिया गया। मौके पर रेफरी की भूमिका सुदीप खाखा, मुनेश्वर उराव, पिटू हेरेंज,कामेश्वर ग्वाला ने निभाई। विजेता एवं उपविजेता टीम को विधायक भूषण बाड़ा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।अपने सम्बोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खिलाड़ी नशापान से दूर रहकर बेहतर खेल खेलें और अपना रोजगार बनाएं। साथ ही कहा कि हेमन्त सरकार का और हमारा लक्ष्य है कि सिमडेगा को खेल पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करते हुए जिले को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है। यहां के खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास करना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही हमारी सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार का मानना है कि खेल के विकास से ही राज्य का उन्नति होगा। कहा कि हमारे सिमडेगा जिले में भी सभी क्षेत्रों में खेलों का विकास करना होगा। राज्य सरकार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति कर रही है। इसके अलावे जो खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, उनकी दुर्घटना के बाद से स्वस्थ होने तक इलाज और देखभाल का जिम्मा भी हमारी सरकार ने उठाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बीमार अथवा किसी अन्य समस्या से जूझ रहे खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी