शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करें सुनिश्चित : डीसी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य व्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:59 PM (IST)
शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करें सुनिश्चित : डीसी
शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करें सुनिश्चित : डीसी

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सुविधा बहाल को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमओआइसी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची सेविका, सहायिका, एएनएम, सहिया को देंगे। प्रसव अंतराल के 15 दिन पूर्व से ही महिला की स्वास्थ्य स्थिति से अवगत होते रहने को कहा। समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करते हुए जिले में शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। ग्राउंड की टीम को सशक्त करने व एमओआइसी को कर्मियों की ड्यूटी बांटते हुए कार्य दायित्व देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले में 25 दिनों का सत्यापन अभियान संचालित करें। अभियान के दौरान वैसे बच्चे, जिनका वजन प्रसव के बाद कम पाया गया, उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति एवं मां के स्वास्थ्य की जांच करें। सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि मिली है,या नहीं इसकी भी जांच करें। लाभ नहीं मिलने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 15 नवंबर तक कार्य पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों से संबंधित हेल्थ कार्ड रिर्पोट को देख कहा कि वैसे बच्चे जिनका जन्म के उपरांत कम वजन पाया जा रहा है। उसका सर्वे करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा पोषण से संबंधित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिस क्षेत्र के बच्चे का स्वास्थ्य एवं माता के स्वास्थ्य में पोषण की कमी पाई जाएगी, वहां विशेष फोकस देते हुए समयबद्ध तरीके से शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कुपोषण उपचार केन्द्र की समीक्षा के क्रम में कहा कि शत प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करें। डाक्टर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच करते रहें। बच्चे की मां को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में विलंब न करें। उन्होने एनीमिया जांच, टीवी टेस्ट एवं मलेरिया ब्लड कलेक्शन की भी समीक्षा की। डीसी

ने समीक्षा के क्रम मे स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डॉक्टर सहित अन्य रिक्त पदों की बहाली से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला स्तर से की जाने वाली नियुक्ति प्रक्रिया की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में सेकेंड डोज लेने वाले लाभार्थी को महाअभियान से जोड़ते हुए शतप्रतिशत लंबित सेकेंड डोज पूर्ण करने की बात कही। बैठक में सिविल सर्जन डा.पीके सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सदर डाक्टर, एमओआइसी, स्वास्थ्य फेलो, डीपीएम, बीपीएम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी