चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा हाकी का महाकुंभ

आगामी 20 से 29 अक्टूबर तक जिले में आयोजित होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:20 PM (IST)
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा हाकी का महाकुंभ
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच होगा हाकी का महाकुंभ

जासं,सिमडेगा:आगामी 20 से 29 अक्टूबर तक जिले में आयोजित होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप को ले सुरक्षा चाक- चौबंद होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनाती की जाएगी।ड्रोन से पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। श्वान दस्ता व आतंकरोधी दस्ता भी आयोजन के दौरान पैनी निगाह रखेंगे।पूरी व्यवस्था की तैयारी को लेकर जिले के एसपी डा.

शम्स तब्रेज ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम एवं आस-पास के

क्षेत्र का सघन मुआयना किया।उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा एवं

मोर्चे की स्थिति का जायजा लिया।मुख्यमंत्री एवं खेलमंत्री के आगमन की तैयारी

को लेकर भी पदाधिकारी एवं हाकी संघ के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।एसपी ने

स्टेडियम में खेल रही खिलाड़ियों एवं कोच से भी मिले।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा

कि खेल में हारना कोई बड़ी बात नहीं,लेकिन हिम्मत नहीं हारें।खेल भावना से खुद

का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने सीनियर महिला टीम को प्रशिक्षण दे रहीं कोच व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी बिगन सोय से भी मिले एवं

उनसे फीडबैक लिया।इस मौके पर एसडीपीओ डेबिड ए डोडराय,हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सार्जेंट मेजर खुशी लाल, सहित महिला बटालियन की सभी सब इंस्पेक्टर एवम सिमडेगा पुलिस की पूरी टीम मौजूद थीं। जिले में नेशनल हाकी होना गर्व:एसपी

सिमडेगा:एसपी डा. शम्स तब्रेज ने कहा कि सबजूनियर के बाद जूनियर नेशनल हाकी का आयोजन जिले के लिए बड़ी बात है।जहां 27 राज्यों से मेहमान खिलाड़ी

जिले में आएंगे।ऐसे में पुलिस के साथ-साथ प्रबुद्ध जन,आम लोग एवं शहरवासियों का दायित्व है कि वे उन खिलाड़ियों के मेजबानी में कोई कमी नहीं होनें दें।जिससे

कि वे जब वापस लौटें तो यहां की संस्कृति एवं संस्कार दोनों को याद रख सकें।

एसपी ने कहा कि यह आयोजन न केवल सिमडेगा का है, बल्कि झारखंड के लिए

भी गौरव है।सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।सबजूनियर नेशनल के जैसे ही जूनियर नेशनल को भी सफल बनाने के लिए पुलिस पदाधिकारी,जवान के साथ

ही अन्य व्यवस्थाएं भी मांगी गई है।उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान तीन-तीन ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। 27 राज्य की टीमें लेगी भाग

सिमडेगा:जूनियर नेशनल में देश के 27 राज्यों की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अक्टूबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।वहीं समापन

के मौके पर खेल मंत्री हफीजुल हसन भाग लेंगे।प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारी में जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, हॉकी झारखंड, हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी