विधायक की पत्नी ने एएनएम पद से दिया इस्तीफा

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी जोसिमा खाखा ने एएनएम की नौकरी से इस्तीफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:14 PM (IST)
विधायक की पत्नी ने एएनएम पद से दिया इस्तीफा
विधायक की पत्नी ने एएनएम पद से दिया इस्तीफा

जासं,सिमडेगा : सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की धर्मपत्नी जोसिमा खाखा ने एएनएम की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने सीएस डा. पीके सिन्हा को इस्तीफा लेटर भी सौंप दिया है। सीएस को सौंपे गए इस्तीफा लेटर में उन्होंने नोकरी छोड़ने को निजी कारण बताया है। सीएस को दिए गए इस्तीफा लेटर में उन्होंने कहा है कि वे एनएचएम के अधीन एएनएम के पद पर 1 सितंबर 2007 से 8 अक्टूबर तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कीं।लेकिन वर्तमान में निजी कारणों से एएनएम के पद पर कार्य करने से असर्मथ होने की बात उन्होंने अपने इस्तीफा लेटर में कही है। जोसिमा खाखा ने यह भी कहा कि वे सिमडेगा की ही रहने वाली हैं इसलिए एएनएम के मामले में किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वे हर पल तैयार रहेंगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा की मदद की जरूरत हो तो उसके लिए भी हमेशा निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क सेवा देने के लिए तत्पर रहने की बात जोसिमा खाखा ने कही है। चुनाव लड़ सकती हैं जोसिमा

सिमडेगा: विधायक की पत्नी जोसिमा खाखा के एएनएम पद से इस्तीफा देने के बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है वे पंचायत चुनाव

में हाथ आजमाएगी।

chat bot
आपका साथी