बेलवरण अनुष्ठान संपन्न, पंडालों में आज दर्शन देंगी मां

जासं सिमडेगा शारदीय नवरात्र को लेकर जिले भर में आस्था एवं श्रद्धा की पावन धारा बह रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:15 PM (IST)
बेलवरण अनुष्ठान संपन्न, पंडालों में आज दर्शन देंगी मां
बेलवरण अनुष्ठान संपन्न, पंडालों में आज दर्शन देंगी मां

जासं, सिमडेगा : शारदीय नवरात्र को लेकर जिले भर में आस्था एवं श्रद्धा की पावन धारा बह रही है। श्रद्धालु भक्ति भाव से मां भगवती की आराधना में जुटे हुए हैं। षष्ठी तिथि को दिन में जहां मां के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा की गई, वहीं शाम में बेलवरण अनुष्ठान के साथ माता को आमंत्रण दिया गया। आचार्य व यजमान बेल वृक्ष के नीचे पहुंचे व माता को आह्वान करते हुए विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। मंगलवार को पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गें की पूजा होगी। इसके बाद पंडालों के पट खुल जाएंगे। जहां भक्तगण कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए माता के दर्शन व पूजन करेंगे। इधर शहर के सभी पंडालों में साज-सज्जा की तैयारी अंतिम चरणों में हैं। पंडालों व आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी विद्युत लरियों से सजाया गया है। माता के दरबार को भव्य तरीके से सजाने के लिए श्रद्धालु एवं समितियां तन्मयता से जुटी हुई है।भक्तों की सुविधा के लिए भी अलग-अलग कतारें बनाई गई है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई है। इधर सभी पंडालों में सुरक्षा को लेकर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस जवान व पदाधिकारी के साथ-साथ स्वयंसेवक भी पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। केलाघाघ से रामनगर तक कलशयात्रा

: सिमडेगा के रामनगर दुर्गा पूजा पंडाल में बेलवरण के पूर्व कलशयात्रा की परंपरा रही है। महाषष्ठी पर सोमवार को रामनगर की दर्जनों कुंवारी कन्याएं और उपासक केलाघाघ पहुंचे। जहां पुरोहित आचार्य सरोज मिश्र के द्वारा केलाघाघ डैम तट पर विधि विधान से पूजन करवाई गई। इसके बाद सभी ने मां के जयकारे के साथ कलश में जल लिया। केलाघाघ से कलश में जल उठा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाल रामनगर पूजा पंडाल तक लाया गया। पंडाल से सभी कलश लेकर आने वाली माता रूपी कन्याओं का पांव पखार कर पंडाल में प्रवेश कराया गया। पूजन अनुष्ठान के दौरान इसी कलश के जल का प्रयोग किया जाएगा। आचार्य सरोज मिश्र ने बताया कि मंगलवार को महासप्तमी के मौके पर माता दुर्गा के नवपत्रिका रूप में लाकर पंडाल में प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद भक्तों के लिए पंडाल के पट खोल दिए जाएंगे। इधर पूजा पंडालों में महासप्तमी से पट खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गोल घेरे में रहकर दर्शन करेंगे भक्त

:

नवज्योति नव युवक संघ प्रिस चौक पूजा पंडाल में कोविड प्रोटोकोल पालन के लिए गोल घेरे का निर्माण कराया गया है। इसी घेरे के भीतर खडे़ होकर लोग मां के दर्शन और आराधना करेंगे। प्रिस चौक पंडाल के अध्यक्ष जिया ठाकुर ने बताया कि कोविड प्रोटोकोल गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भक्तों के प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग द्वार बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी