लठ्ठाखम्हन हाकी शुरू, पहले दिन जीता ओडिशा

जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लठ्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ द्वारा आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 07:00 PM (IST)
लठ्ठाखम्हन हाकी शुरू, पहले दिन जीता ओडिशा
लठ्ठाखम्हन हाकी शुरू, पहले दिन जीता ओडिशा

जासं,सिमडेगा : जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत लठ्ठाखम्हन खेल मैदान में नव युवक संघ द्वारा आयोजित 32वें नव युवक संघ हाकी प्रतियोगिता 2021का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच कुटेंघघारा ओडिशा ने सेतु होस्टल रेंगारी की टीम को 4-1से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। हाकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,बाघचता मुखिया इलिजाबेथ बागे,इनोसेंट बा:,मुकुट डुंगडुंग ने खिलाड़ियों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। ज्ञात हो कि जिले की यह प्रतियोगिता बहुत वर्षों से होती रही है और ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने में यह प्रतियोगिता बहुत ही उपयोगी साबित रही है। तकरीबन 10 वर्ष पहले इसी प्रतियोगिता में खेलने आई छोटी सी खिलाड़ी सलीमा टेटे अब देश के लिए ओलिपियन खेल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सलीमा की सराहना की है । इधर आयोजन को सफल बनाने में बसंत बा:,अनूप केरकेट्टा, जॉनसन बा:,मुकुट डुंगडुंग,अतुल ,पवन, ऐनुल ,राजेन ,ज्वलित,एडिशन इत्यादि की मुख्य भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी