254 अभ्यर्थियों इस बार नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

मुकेश कुमार सिमडेगा राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। कभी भी चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:21 PM (IST)
254 अभ्यर्थियों इस बार नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
254 अभ्यर्थियों इस बार नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

मुकेश कुमार, सिमडेगा : राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। कभी भी चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जा सकती है। इसे लेकर सिमडेगा में भी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। जो इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जिनमें कुल 254 अभ्यर्थी शामिल है। यह अभ्यर्थी अगले तीन सालों तक राज्य में होने वाले किसी भी चुनाव को लड़ने से वंचित रहेंगे। जिसमें मुखिया पद के 43 अभ्यर्थी,ग्राम पंचायत सदस्य के 135 एवं पंचायत समिति सदस्य के कुल 76 अभ्यर्थी शामिल हैं। यह वैसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने बीते पंचायत चुनाव में अपने पैसों के आय-व्यय का ब्योरा बार-बार नोटिस के बावजूद जमा नहीं किए थे। विदित हो कि चुनाव बीतने के पश्चात प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने व्यय का ब्यौरा संबंधित विभाग में प्रस्तुत करना होता है। ताकि चुनाव आयोग के पास इसकी पूरी जानकारी रह सके। एक छोटी सी भूल के कारण अब यह अभ्यर्थी चुनाव में अपनी किस्मत नहीं आजमा पाएंगे। पंचायत राज पदाधिकारी शहजाद परवेज ने बताया कि जिले भर से कुल 254 अभ्यर्थियों को चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है। जिसमें मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि जो भी अभ्यर्थी पंचायत चुनाव में हिस्सा लेंगे। वे ससमय अपने व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। ताकि उन्हें इस तरह के अनावश्यक परेशानियों से ना जुझना पड़े। और वह भी लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में हिस्सा ले सकें। जिले भर के अलग-अलग प्रखंडों से प्रतिबंधित किए गए अभ्यर्थियों की सूची। मुखिया के लिए

कुरडेग से 3, केरसई से 14, ठेठईटांगर से 11, पाकरटांड से 1, कोलेबिरा से 5, जलडेगा से 7 तथा बांसजोर से 2 शामिल हैं। ग्राम पंचायत सदस्य

कुरडेग से 14, केरसई से 40, ठेठईटांगर से 12, पाकरटांड से 7, कोलेबिरा से 19, जलडेगा से 18, बांसजोर से 3 तथा बानो से 22 अभ्यर्थी शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य

कुरडेग से 15, केरसई से 10, बोलबा से 6, ठेठईटांगर से 7, सिमडेगा से 10, पाकरटांड से 3, कोलेबिरा से 8, जलडेगा से 6, बांसजोर से 1 तथा बानो से 10 अभ्यर्थी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी