नशा से तन, मन व धन का भी होता है नुकसान : डीसी

जासं सिमडेगा जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त संकल्प समारोह का आयोजन सूचना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:19 PM (IST)
नशा से तन, मन व धन का भी होता है नुकसान : डीसी
नशा से तन, मन व धन का भी होता है नुकसान : डीसी

जासं, सिमडेगा : जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त संकल्प समारोह का आयोजन सूचना भवन के सभाकक्ष में किया गया। डीसी सुशांत गौरव ने समारोह में उपस्थित अधिकारियों,कर्मियों सहित सेविका, सहायिकाओं को नशा मुक्त सिमडेगा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इन दिनों नशा जिला की नस-नाड़ियों में जहर बनकर घुस गया है, जिसके कारण सर्वत्र तबाही हो रही है। नशा से तन,मन एवं धन का भी नुकसान होता है। परिवारों में हिसा और कलह का कारण बन रहा है। अपहरण, दुष्कर्म, सड़क दुर्घटना एवं आतंक का मुख्य कारण नशा बन बैठा है। यह अत्यंत दुखद है कि सर्वाधिक शिकार हमारे बच्चे एवं युवा वर्ग बन रहे हैं। भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए नशा मुक्त सिमडेगा बनाएं। उन्होंने नशा के विरूद्ध लड़ाई के चक्र एवं जिले का अभिशाप बना नशापान से निजात दिलाने से संबंधित बातें कही। उन्होंने कहा कि नशा की बिक्री का कार्य छोड़ने वाली महिला को मुख्यमंत्री फूलो-झानों योजना से जोड़ते हुए स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब बनाने या पिलाने वाली महिला को चिह्नित कर उन्हें सखी मंडल से जोड़ने की बात कही। मौके पर पुलिस अधीक्षक डा.शम्स तब्रेज ने भी कहा पुलिस प्रशासन के द्वारा भी नशा मुक्त के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नशा को दूर करने के लिए महिलाओं के द्वारा चलाए गए अभियान में पुलिस भी हर कदम पे उन्हें सहायता प्रदान करेगी। एसपी ने सिमडेगा पुलिस के द्वारा जारी स्लोगन सिमडेगा पुलिस की यही पुकार.. नशे का करो सब बहिष्कार के बारे में बताते हुए लोगों को आह्वान किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेण बाला भी उपस्थित थीं। पोषण प्रदर्शनी में दिखे लोकल पौष्टिक आहार

: राष्ट्रीय पोषण माह का जिला स्तरीय समापन सूचना भवन में किया गया। डीसी सुशांत गौरव ने अधिकारियों के संग पोषक तत्वों की प्रदर्शनी का जायजा लिया। उन्होंने सेविका, सहायिकाओं से कहा कि वे पोषण के प्रति जानकारी को और बढ़ाएं। आपसी कार्य-अनुभवों को भी साझा करें।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्त प्राप्त कर लेने वाले लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस क्रम में कोमिता देवी, दीक्षा जायसवाल, गोलप्रित लुगुन, असरीता देवी, श्वेता शर्मा को प्रशस्ति पत्र दिया गया।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बिन्दु एक्का, ममता डुंगडुंग एवं बिराजमनी बडिग को प्राप्त योजना का प्रमाण पत्र दिया गया।इसके पूर्व सूचना भवन परिसर में पौष्टिक आहार से संबंधित पौधे लगाए गए उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग

: सूचना भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग योजना के तहत शिबा महतो सहित गुलाब होरो,विजय महतो,ऊषा कुमारी,रमेश महतो को ट्राईसाइकिल योजना का लाभ दिया गया। वहीं कैपिल जोजो को व्हील चेयर एवं प्रवीण तिर्की को वैशाखी का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांग को ट्राईसाइकिल में बैठाया। दिव्यांग जन ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर एवं वैशाखी पाकर काफी प्रसन्न नजर आए।

chat bot
आपका साथी