अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जासं सिमडेगा जिले से गुजरी भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम तेल की चोरी मामले में संलि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:12 PM (IST)
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जासं, सिमडेगा : जिले से गुजरी भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम तेल की चोरी मामले में संलिप्त अन्तरराज्यीय शातिर चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के छह पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से टैंकर, जेनरेटर, पाईप, ड्रीलिग टूल, कटर टूल आदि दो दर्जन यांत्रिक उपकरणों को भी जब्त किया गया है। यह जानकारी एसपी डा.शम्स तब्रेज ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सूर्यनारायण महतो ग्राम-अजयकेला, थाना-बिसरा, जिला-सुंदरगढ़ (ओडिशा), पलास नासकर,ग्राम-रोहित ओसतादगढ़, थाना-लेक, जिला-कोलकाता (पश्चिम बंगाल), अबीरूद्दीन मंडल उर्फ रिंटू मंडल, ग्राम व थाना-उल्बेड़िया, जिला-हावड़ा (पश्चिम बंगाल),छोटू धारा ग्राम-उल्बेड़िया बाजारपारा,थाना-उल्बेड़िया, जिला-हावड़ा (पश्चिम बंगाल), जगरनाथ बड़ाईक उर्फ जग्गू बड़ाईक ग्राम-कपलास, बीरमित्रापुर,जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) एवं सूरज साहू ग्राम-सोय सेमरटोली, थाना-बानो जिला सिमडेगा शामिल हैं। एसपी ने बताया कि भारत सरकार की पेट्रोलियम संस्था गेल द्वारा पारादीप से खूंटी तक तेल पाइपलाइन सिमडेगा जिलांतर्गत बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा, बानो एवं महाबुआंग के क्षेत्रों से होकर गुजरती है। इधर कुछ दिनों से तेल चोर गिरोह द्वारा धरातल से काफी नीचे दबे तेल पाईप लाईन में ड्रील कर तेल की चोरी का प्रयास किया जाता रहा है। विगत एक माह पूर्व सिमडेगा जिला के जलडेगा एवं कोलेबिरा थाना क्षेत्र में इस गिरोह की सक्रीयता बढ़ी तथा सात एवं 13 सितंबर को पाइपलाइन से तेल चोरी करने का प्रयास किया गया। इस बाबत जलडेगा थाना में मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक, बानो अंचल, थाना प्रभारी, कोलेबिरा थाना, थाना प्रभारी, जलडेगा थाना एवं उनके सशस्त्र बल के साथ एक विशेष दल गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास से छापेमारी मुहिम के दौरान लचरागढ़ में टैंकर के पास संदिग्ध अवस्था में एक साथ खड़े कुछ व्यक्ति धर-दबोचे गए। जिनमें उपरोक्त लोग शामिल हैं। तत्पश्चात बगल में खड़ी टैंकर संख्या-बीआर 09ई-5782 की तलाशी ली गई तो संदेहात्मक वस्तुएं पाई गई। गहन पूछताछ की गई तो पकड़े गए लोगों ने स्वीकार किया कि वे सभी पाइपलाइन तेल चोर हैं तथा पुन: चोरी करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने पूर्व में भी जलडेगा क्षेत्र के कारीमाटी में चोरी का प्रयास की थी परंतु चोरी में असफल रहे। फिर कोलेबिरा क्षेत्र के कोंबाकेरा में उन सभी द्वारा तेल चोरी की घटना की गई, परंतु अब योजना बनाते ही पकड़े गए।उल्लेखनीय है कि इस अन्तर्राज्यीय तेल चोर गिरोह में तीन पश्चिम बंगाल राज्य के पेशेवर चोर, दो ओडिशा राज्य के शातिर चोर तथा एक स्थानीय चोर शामिल है। बडी मात्रा में टूल्स किए गए जब्त :

:जब्त सामग्रियों में खाली तेल का टैंकर,छोटा जेनरेटर,नीले रंग का प्लास्टिक पाईप एक 60 फीट का एवं एक 40 फीट का, रिग रिच-05 पीस अलग-अलग साईज का,रिच-04 पीस अलग-अलग साईज का,नीले रंग का हैंडल लगा प्लास-एक पीस, वेल्डिग ग्लास 1 पीस, लोहे का सिक्कड़- 02 पीस (4 फीट का), एडिशन कम्पनी का ड्रिलिग टूल-01 पीस,लोहे का हैंडल-01 पीस, लोहे का फ्लंच-1 पीस, वेल्डिग स्टिक्स-10 पीस, नट-वोल्ट-06 पीस, हथौड़ी- 1पीस, हेक्सा ब्लेड-01 पीस, छेनी-01 पीस,खुरपी-02 पीस,वेल्डिग कोड, वाहन संख्या बीआर-09ई- 5782 का नम्बर प्लेट-02 पीस, लोहे का एक चैनल प्लेट, लोहे का रॉड एक पीस (04 फीट लम्बा) (22) लोहे का पतला रॉड-02 (04 फीट का), ओप्पो एवं रेडमी का स्मार्टफोन-दो एवं की-पैड मोबाईल फोन-चार शामिल हैं। टीम को किया पुरस्कृत

: कोलेबिरा थाना प्रभारी एवं जलडेगा थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम के द्वारा इस अन्तर्राज्यीय पेशेवर शातिर चोर गिरोह के पर्दाफाश सहित चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में सराहनीय योगदान दिया गया।इसके लिए सभी को अलग-अलग नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी