नवोदय विद्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022 कक्षा 6 के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:59 PM (IST)
नवोदय विद्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
नवोदय विद्यालय में आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा):जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022 कक्षा 6 के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है।वैसे अभ्यर्थी, जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सिमडेगा जिले के किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं तथा जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2009 तथा तथा 30 अप्रैल 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हो, आवेदन करने के पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य बी पी गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के संबंध में जिला उपायुक्त तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा को सूचना दे दी गई है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने पाल्य/पाल्या का जल्द से जल्द रेजिस्ट्रेशन करा दें ताकि कोई भी छात्र इस अवसर से वंचित न हो। बता दें कि प्रति वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में कक्षा 6 में चयन परीक्षा के माध्यम से 80 छात्रों चयन होता है। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय समिति, नोएडा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी