ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

प्रखंड के कोरोमियां बलसेरा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने गांव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:53 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत
ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

संसू,ठेठईटांगर(सिमडेगा):प्रखंड के कोरोमियां बलसेरा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने गांव की सड़क को दुरुस्त किया। बताया गया कि अनेकों बार बलसेरा गांव के सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया था,लेकिन काफी समय के बाद भी पहल नहीं होने के बाद गांव के लोगों ने स्वयं आगे आकर सड़क निर्माण में श्रमदान किया। समाज सेवी सह सलगापोस निवासी सोनू कुमार ने नि:स्वार्थ भाव से श्रमदान कार्य में अपना ट्रैक्टर देकर लोगों की मदद की। मौके पर अशोक बड़ाईक ने कहा कि बरसात के मौसम में 5-6 महीने तक बलसेरा के ग्रामीणों को अपने गांव से निकलने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। बरसात के समय किसी प्रकार के वाहन भी इस रास्ते से नहीं जा पाती है। सुखदेव बड़ाईक ने भी बताया कि अनेकों बार बरसात के समय में दो पहिया वाहन वाले गिर चुकें हैं।यहां के विद्यार्थियों को भी स्कूल आने-जाने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।राष्ट्रीय युवा संसद व झारखंड युवा सदन में सिमडेगा जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले भरत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि को बलसेरा गांव की इस महत्वपूर्ण समस्या को जल्द से जल्द प्राथमिकता देते हुए समाधान करना चाहिए,क्योंकि बरसात के समय एम्बुलेंस एवं अन्य वाहन भी इस रास्ते से नहीं जा पाती है। ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर सड़क मरम्म्ती करने की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि सुशील बोदरा भी मौके पर पहुंचे और लोगों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाएगा।मौके पर भुनेश्वर सेनापति,विधायक प्रतिनिधि सुशील बोदरा, अशोक बड़ाईक, नेहरू सिंह, भरत सिंह, लक्ष्मी कांत सिंह, पात्रिक डुंगडुंग, हीराचन्द सिंह, महेश सिंह, भानु सिंह, शिवा कुमार, अंसु लोहरा, नीरज बड़ाईक, उमेश चन्द्र यादव, शुखदेव बड़ाईक, गोवर्धन दास, राम प्रताप बड़ाईक, महेंद्र बड़ाईक, मुना सिंह, मेघनाथ सिंह, लोंगय कुल्लू, शुचिता डुंगडुंग, मनीता देवी,सुशीला डुंगडुंग,सरोज देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी