गांधी जयंती के मौके पर चलेगा स्वच्छता अभियान

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में जिला युवा कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:56 PM (IST)
गांधी जयंती के मौके पर चलेगा स्वच्छता अभियान
गांधी जयंती के मौके पर चलेगा स्वच्छता अभियान

जासं,सिमडेगा:डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की।उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2020 -21 एवं 21-22 में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा वार्षिक कार्य योजना पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगो को एनीमिया टेस्टिग करवाने की बात कही । स्वयं सेवकों को कुपोषण मुक्त सिमडेगा बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने को कहा। 15 नवंबर तक युवा मंडलों को सशक्त करने का निर्देश दिया। स्वयंसेवकों को बाल तस्करी, बाल मजदूरी, जल संरक्षण, शिक्षा के क्षेत्र में, बाल विवाह और नशा उन्मूलन के क्षेत्र में बढ़ -चढ़ कर कार्य करने को कहा। बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव पर अक्टूबर में प्रस्तावित स्वच्छ भारत कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा की। जिला स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ 01 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपविकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इसके तहत सभी गांव, टोलो में स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्कूल, कालेज, पंचायत, जेएसएलपीएस , जेटीडीएस, तेजस्विनी, आंगनवाड़ी सहित अन्य को इस कार्यक्रम से जोड़ने को कहा गया। उपायुक्त ने बताया कि 19 अक्टूबर 2021 को रांची से विशेषज्ञ डॉक्टर आ रहे हैं। जलने के कारण हाथ, पांव, गर्दन सिकुड़ गया है या होंठ कटे हुए हों तो डाक्टर द्वारा इलाज किया जाएगा। आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड धारी का नि:शुल्क इलाज होगा। मौकेपर कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा डीडीसी,सिविल सर्जन,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी, प्राचार्य सिमडेगा कालेज, प्रतिनिधि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डी पी एम जेटीडीएस,एनएसएस के नोडल पदाधिकारी,एनसीसी के नोडल पदाधिकारी, भारत स्काउट एंड गाइड के

नोडल पदाधिकारी,जिला युवा पदाधिकारी,राष्ट्रपति पुरस्कार के विजेता शिक्षक स्मिथ सोनी ,शिक्षक श्याम सुन्दर मिश्रा, लेखपाल सोरिना टेटे ,रेशमा कुमारी, प्रवीण बड़ाईक और केंद्र के अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी