पुस्तकालय के लिए कमरे का निर्माण अधूरा

प्रखंड के 8 पंचायतों में से 6 पंचायत भवन पुस्तकालय के लिए कराए जा र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:06 PM (IST)
पुस्तकालय के लिए कमरे का निर्माण अधूरा
पुस्तकालय के लिए कमरे का निर्माण अधूरा

संसू,कुरडेग(सिमडेगा): प्रखंड के 8 पंचायतों में से 6 पंचायत भवन पुस्तकालय के लिए कराए जा रहे अतिरिक्त कमरा का निर्माण अपूर्ण है। जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य तो मार्च-अप्रैल 2021 को ही शुरू कर दिया गया है पर अभी तक कार्य

पूरा नहीं हो सका है। पंचायत भवन चड़रीमुंडा व कुरडेग को छोड़ सभी 6 पंचायतों में 5 फीट की ईंट जोड़ाई करके छोड़ दिया गया है। इधर जिप सदस्य मनोज साय ने कहा है कि बिना टेंडर का काम शुरू करना कहीं से तर्कसंगत नहीं है। अफसरों के बिना संरक्षण कोई ठेकेदार बिना टेंडर का काम कैसे शुरू कर सकता है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जिला परिषद मद की राशि से प्रत्येक पंचायत भवन में पुस्तकालय के लिए अतिरिक्त कमरा का निर्माण किया जाना है,जो विगत दो माह पूर्व जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था। जिला परिषद मद की राशि प्रखंड कार्यालय को विमुक्त कर दी गई है। बावजूद निर्माण कार्य को

पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड की बैठक में यह सवाल उठाया था कि राशि विमुक्त होने के बावजूद काम क्यों नहीं हो रहा है। इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला था।उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए यह कहा है कि घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने बताया कि पुस्तकालय कमरे का निर्माण पंचायत भवनों में कुछ महीने पहले ही शुरू कर दिया गया है,पर मालूम नहीं था कि किस मद से बन रहा है। जब संवेदक द्वारा पैसे की भुगतान की बात कही गई तो उप विकास आयुक्त से मार्गदर्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद मद की राशि प्रखण्ड कार्यालय को विमुक्त कर दी गई है।उसी राशि से पूर्व में किए गए निर्माण कार्य का एमबी के अनुसार भुगतान करने के पश्चात बची हुई राशि से पंचायत कार्यकारी समिति के माध्यम से पुस्तकालय कमरे का निर्माण कार्य पूर्ण कराना है ।

chat bot
आपका साथी