जिले का खूंटीटोली गांव बनेगा ओडीएफ प्लस

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार अपर सचिव अरूण बरोका की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:01 PM (IST)
जिले का खूंटीटोली गांव बनेगा ओडीएफ प्लस
जिले का खूंटीटोली गांव बनेगा ओडीएफ प्लस

जासं,सिमडेगा:पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार अपर सचिव अरूण बरोका की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से संबंधित झारखंड राज्य के उपायुक्तों संग महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।

उपायुक्त सुशांत गौरव ने एनआईसी कक्ष के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में भाग लिया।अपर सचिव अरुण बरोका ने कहा जिला को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करना है। जिले में ग्राम सभा के माध्यम से योजना का चयन करें। 15वें वित्त एवं मनरेगा के अभिसरण से योजना को धरातल पर उतारें। 15वें वित्त की राशि से 30 प्रतिशत स्वच्छता एवं 30 प्रतिशत पानी पर व्यय करने की बात कही। कचरा प्रबंधन हेतु नाडेफ एवं सोक पीट अधिक संख्या में लें। घरेलू कचरे के निपटारा हेतु किचन गार्डन का निर्माण कराने को कहा। गोबर की अधिक उपलब्धता होने पर गोबर गैस की भी योजना लेने को कहा। जिले में जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही। जिले में सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बन्द कराने को कहा। इसके अन्य भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त सुशांत गौरव ने बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए उपस्थित उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बंगरू पंचायत के खूंटीटोली राजस्व ग्राम को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए अविलम्ब सर्वे करने का कार्य तथा ग्रामसभा कर 15वें वित्त एवं मनरेगा के अभिसरण से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन कार्य क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे अन्य योजना को क्रियान्वित करने को निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी