सीनियर खिलाड़ियों को कैंप में ट्रेनिग देंगी बिगन

सीनियर खिलाड़ियों को जासंसिमडेगा आगामी 21 से 31अक्टूबर तक झांसी उत्तर प्रदेश में आयोजित 11वीं हाकी इंडिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:33 PM (IST)
सीनियर खिलाड़ियों को कैंप में ट्रेनिग देंगी बिगन
सीनियर खिलाड़ियों को कैंप में ट्रेनिग देंगी बिगन

जासं,सिमडेगा : आगामी 21 से 31अक्टूबर तक झांसी उत्तर प्रदेश में आयोजित 11वीं सीनियर महिला हाकी चैंपियनशिप 2021 के आयोजन के लिए हाकी झारखंड का ट्रायल 29 अगस्त को सिमडेगा में किया गया था। इसमें से कुल 31 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 सितंबर से सिमडेगा में होगा। कैंप के लिए चयनित सभी खिलाड़ी हाकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी को रिपोर्ट करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी बिगन सोय विशेष प्रशिक्षण देंगी और उनमें से बेहतर 18 खिलाड़ी झारखंड टीम से चयनित किए जाएंगे। वे झांसी में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों में अंजलि बिझिया,रेशमा सोरेंग, अलबेला रानी टोप्पो,दिप्ती टोप्पो,रीमा बखला, सम्मी बाड़ा ,अंजू केरकेट्टा,रोशनी डुंगडुंग, अनिमा तिरु, मरियम सोरेंग, दिव्या डुंगडुंग, नमिता खलखो ,नीतू कुमारी, सीतामनी टोपनो, विनीता तिर्की, सिमता मिज, वेतन डुंगडुंग, प्रमिला सोरेंग, सुभाषी हेमरोम, सोनल मिज, बिरजनी एक्का, पूनम बरला,अलका डुंगडुंग (जूनियर), नील प्रोजिता मांझी, कुनूल भेंगरा, रूमाना खातून, सोनामती कुमारी, अजंती कुमारी,एंटोनिया सोरेंग, स्मिता टेटे, अंशु लकड़ा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी