पुलिस की हैट्रिक उपलब्धि, गिरफ्तार हुए तीन अपराधी

एसपी डा.शम्स तब्रेज के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने एक ही दिन म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:07 PM (IST)
पुलिस की हैट्रिक उपलब्धि, गिरफ्तार हुए तीन अपराधी
पुलिस की हैट्रिक उपलब्धि, गिरफ्तार हुए तीन अपराधी

संस, सिमडेगा:एसपी डा.शम्स तब्रेज के नेतृत्व में जिले के अलग-अलग थानों की

पुलिस ने एक ही दिन में तीन मामलों में सफलता प्राप्त करते हुए 3 अपराधियों को

गिरफ्तार किया है। इन मामलों में लूट,चोरी

एवं हत्या का मामला है। एसपी ने प्रेस वार्ता कर तीनों घटनाक्रम के बारे में विस्तार

से जानकारियां दी।उन्होंने बताया कि पहला मामला ठेठईटांगर थाना से संबंधित है।गत मंगलवार की संध्या में जॉनसन बारला,काटूकोना (गिरजाटोली),सिमडेगा निवासी की हीरो स्पलैंडर बाइक एवं उनका मोबाइल फोन एनएच 143 पर घुमरी मोड़ के निकट अज्ञात लुटेरे के द्वारा लूट ली गई । ऐसी घटना इस वर्ष पहली बार हुई। सूचना मिलते ही ठेठईटांगर थाना पुलिस टीम एवं बांसजोर थाना पुलिस टीम को उनके थाना प्रभारियों के नेतृत्व में ओड़िशा की ओर प्रस्थान करने का आदेश दिया गया। जिला की चारों ओर नाकेबंदी कर चेकपोस्टों पर वाहन चेकिग सशक्त कर दी गई। लुटेरे को धर-दबोचने के लिए पुलिस अधीक्षक, सुन्दरगढ़ (ओडिशा ) सहित बीरमित्रापुर की पुलिस टीम का भी पूर्ण सहयोग लिया गया।आखिरकर दो

घंटे के अंदर पुलिस टीम ने एनएच 143 पर अपराधियों का पीछा करके उसे लूटी गई बाईक (जेएच20डी/0633) और मोबाईल सेट के साथ ओड़िशा सीमा पर रंगे हाथों धर-दबोचा। पूछने पर लूटेरे ने अपना नाम अमर शुक्ला (उम्र करीब 30 वर्ष), पिता-स्व.उमेश शुक्ला,महली दफाई (बीरमित्रापुर),जिला-सुन्दरगढ़ (ओड़िशा ) बताया।उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है। इस तत्परतापूर्ण पुलिसिया कारगर कार्रवाई के ठेठईटांगर थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया।वहीं दूसरा मामला कोलेबिरा थानांतर्गत करमटोली गलायटोली का है।जहां 50 वर्षीया विधवा

की हत्या अज्ञात नुकीली चीज से गर्दन पर वार कर कर दी गई एवं हत्यारा भाग खड़ा हुआ। कोलेबिरा थाना प्रभारी की तत्परतापूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई ने अज्ञात हत्यारे की तत्काल ही शिनाख्त की, जो मंगरू तूरी, पिता शनिचर तुरी, ग्राम-कोनसा लतरा, जिला-गुमला का निवासी पाया गया।उसे पतराटोली जंगल से गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर खून लगा बांस का डंडा भी बरामद कर लिया गया है।घटना का मूल कारण हत्यारे का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होना बताया जा रहा है।महिला निरंतर इसका विरोध करती थी।अपराधी को

गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी कोलेबिरा सहित उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया।तीसरा मामला सिमडेगा सदर थाना का है। सदर थाना पुलिस टीम ने शातिर चोर मोहम्मद साबिर अली (उम्र करीब 35 वर्ष) पिता-स्व.जमालुद्दीन मियां, साकिन-खैरनटोली चट्टान मुहल्ला,थाना-सिमडेगा को गिरफ्तार किया गया।वहीं चोरी की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (निबंधन संख्या-जेएच-01डीएस-2950),को भी

जब्त किया है। वह मोटरसाइकिल को पलंग के नीचे छुपाकर रखे हुए था। वह पूर्व में तीन चोरी की घटना में जेल भी जा चुका है। इस उपलब्धि के लिए निरीक्षक सह थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को भी पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी