पंचायत चुनाव के लिए 1110 मतदान केंद्र चिह्नित

अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:44 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए 1110 मतदान केंद्र चिह्नित
पंचायत चुनाव के लिए 1110 मतदान केंद्र चिह्नित

जासं,सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम)निर्वाचन से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। पंचायत चुनाव को लेकर जिले में कुल 1110 मतदान केन्द्र चिह्नित किये गए है। उन चिन्हित मतदान केन्द्रों की संवदेनशीलता एवं सुरक्षा व्यवस्था पर प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की गई, बीडीओ, सीओ एवं पुलिस पदाधिकारी से बूथवार चर्चा की गई, जिसमें संवेदनशील, अतिसंवदेनशील एवं सामान्य बूथ की श्रेणी का विश्लेषण किया गया। मूलभूत सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।एसडीओ ने प्रखंड के सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस पदाधिकारी को बूथ का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. शहजाद परवेज ने भी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी