ओबीसी आरक्षण पे कांग्रेस का धरना दिखावा:विमला

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा द्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:42 PM (IST)
ओबीसी आरक्षण पे कांग्रेस का धरना दिखावा:विमला
ओबीसी आरक्षण पे कांग्रेस का धरना दिखावा:विमला

जासं,सिमडेगा: ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा द्वारा दिए गए धरना को भाजपा ने दिखावा व नौटंकी करार दिया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा की जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए कांग्रेस यह धरना प्रदर्शन की नौटंकी कर रही है,जबकि केंद्र सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है।अगर कांग्रेस ओबीसी की इतनी बड़ी हितैषी है तो कैबिनेट में प्रस्ताव क्यों नहीं लाती, पर इन्हें सिर्फ नौटंकी करना है यहां तक की सरकार की नियोजन नीति भी बिल्कुल गलत है।इस बार की नियोजन नीति में यहां से मैट्रिक करने वाले बच्चे ही योग होंगे,नौकरी के लिए और अगर कोई यहां के आदिवासी और मूलवासी के बच्चे जिनके पिता सेंट्रल गवर्मेंट या रेलवे में हैं एवं वे बाहर पढ़ाई किए हैं तो वे अयोग्य होंगे। तत्कालीन रघुवर दास की सरकार में विपक्ष में रहते हुए जेएमएम और कांग्रेस के विधायक एवं हेमंत सोरेन भी 1932 खतियान लागू करवाने के लिए उछल कूद करते रहते थे।कांग्रेस और जेएमएम दोनों के मेनिफेस्टो में भी सरकार में आने पर 1932 खतियान लागू करने की बात कही गई है। पर सत्ता में आने के 2 वर्ष हो जाने पर भी जनता को बेवकूफ बना रही है।उन्हें बजाय धरना प्रदर्शन के कैबिनेट में ओबीसी आरक्षण के लिए प्रस्ताव लाना चाहिए।मौके पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, दीपक पुरी, प्रणव कुमार, सत्यनारायण प्रसाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी