कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण

कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में ओबीसी को 27 प्रतिशत आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:30 PM (IST)
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण

संस,सिमडेगा:कांग्रेस ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष अनूप केशरी,जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि डी डी सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मोहमद सम्मी आलम, खुशी राम,प्रदीप केशरी ,तिलका रमण एवम गुमला जिला अध्यक्ष रोशन बरवा , अरुण जायसवाल , शशि प्रसाद ने संबोधित किया। धरना को संबोधित करते हुए ओबीसी जिलाअध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि जिस आरक्षण को बाबा साहेब डा.भीम राव अंबेडकर ने संविधान में पिछड़े,अति पिछड़े को समाज के अन्य वर्गों की तरह सामाजिक सुरक्षा,राजनीतिक सुरक्षा के तहत 27प्रतिशत का आरक्षण दिया गया था।जिसे कांग्रेस सरकार ने कायम रखी थी,परंतु, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री मंत्री बाबूलाल मरांडी ने इसे घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिमडेगा,खूंटी,गुमला, दुमका ,जामताड़ा जैसे जिले में ओबीसी का आरक्षण खत्म कर शून्य कर दिया।भारतीय जनता पार्टी की चाल चलन रही है,जिस ओबीसी समाज के वोट से चुनाव जीतती रही है और ओबीसी समाज को ही कुचलने के उद्देश्य से आरक्षण शून्य कर दिया गया है ।कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही ओबीसी भाई एवम बहन को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य करेंगे । परंतु राज्य में कोरोना महामारी के कारण कई सारी महत्वपूर्ण कार्य शुरु नही हो पाया।वे धरना के माध्यम से अपनी सरकार से मांग करते हैं कि ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को लागू किया जाए।आरक्षण से सामाजिक संतुलन बनाने में,जातीय भेदभाव, एवम गैरबराबरी को दूर करने में मदद मिलती है । आज भी ओबीसी समाज राजनीतिक ,सामाजिक एवम शौक्षणिक भागीदारी में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना ही चाहिए। कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल,पतरस एक्का, नॉमिता बा, विशाल तिर्की, वीरेंद्र तिर्की, शिशिर मिज, महताब आलम,शांतिबाला केरकेट्टा,सीमा सीता एक्का,गुलशन एक्का, प्रवीण खेस, गुड्डू खान ,शशि मिज, शीला देवी,करुणा डुंगडुंग,लीला नाग,राजू बड़ाईक,जॉन पॉल किड़ो,शहजाद अंसारी ,ज्योति डुंगडुंग, वारिस रजा, अर्जुन साहू,मो.रब्बानी खान,बीरेंन्द्र कैथवार, सुशील कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी