सर्पदंश मामले में ओझा-गुणी करने वाला गिरफ्तार

जासं सिमडेगा ग्रामीण क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम लोगों को भ्रमित करने वाला व सरकारी कार्यों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:25 PM (IST)
सर्पदंश मामले में ओझा-गुणी करने वाला गिरफ्तार
सर्पदंश मामले में ओझा-गुणी करने वाला गिरफ्तार

जासं, सिमडेगा : ग्रामीण क्षेत्र में अंधविश्वास के नाम लोगों को भ्रमित करने वाला व सरकारी कार्यों में बाधक बनने वाले ओझा- गुणी के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में कुल्लूटोली टिकरा,जलडेगा (बासंजोर ओपी) निवासी जुनास बारला को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जिले के एसपी डा. शम्स तब्रेज ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सिमडेगा जिला में आए दिन यह देखा जाता है कि सांप काटने के बाद पीड़ित को ओझा-गुणी द्वारा अस्पताल ले जाने से रोकने व झाड़-फूंक के द्वारा ही ठीक कर देने का दावा किया जाता है। जिस कारण कई बार पीड़तों की मृत्यु भी हो जाती है। ओझा-गुणी के द्वारा यह अफवाह फैलाई जाती है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल न ले जाकर उसके पास लाया जाए। इस प्रकार सरकारी कर्मियों एवं चिकित्सकों को भी जीवन-रक्षक कार्य से परोक्ष रूप से रोका जाता रहा है। मामला 10 अगस्त का है। अंचलाधिकारी, जलडेगा को सेमरिया बारला टोली में सर्पदंश की जानकारी मिलने के बाद जब वे जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर पीड़ित को लाने के लिए एंबुलेंस भेजा तो ओझा जुनास बारला ने एंबुलेंस वापस कर दिया एवं सर्पदंश पीड़ित को अस्पताल नहीं ले जाने दिया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने जब जलडेगा (बांसजोर ओपी) थाना कांड संख्या 35- 2021, के तहत जुनास बारला दर्ज कराया तो गिरफ्तारी के डर से वह भाग खड़ा हुआ। परंतु बांसजोर ओपी पुलिस टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह घर वापस लौटा। एसपी ने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से विनम्र अपील है कि वे सर्पदंश के मामले में ओझा-गुणी के चक्कर में पड़कर बहुमूल्य जीवन के साथ सौदा न करें। सर्पदंश के मरीज को निकटवर्ती अस्पताल में चिकित्सकों से तत्क्षण चिकित्सा प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पीड़ितों का जीवन बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।एसपी ने कहा कि ओझा-गुणी करने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी