सड़क हादसे में डा. एसएन साहु की मौत

संसू कोलेबिरा (सिमडेगा) थाना क्षेत्र के जामटोली ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना में सिमडेगा सद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:19 PM (IST)
सड़क हादसे में डा. एसएन साहु की मौत
सड़क हादसे में डा. एसएन साहु की मौत

संसू, कोलेबिरा (सिमडेगा) : थाना क्षेत्र के जामटोली ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना में सिमडेगा सदर हास्पिटल में पदस्थापित डाक्टर एसएन साहू की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा.एसएन साहु रविवार की रात्रि में 10 बजे के आसपास गुमला से अपनी निजी आल्टो कार से सिमडेगा आ रहे थे। इसी दौरान जामटोली ग्राम के समीप उनका कार से नियंत्रण हट गया। फलस्वरूप कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में डा. एसएन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तत्काल कोलेबिरा थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक चिकित्सक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमा में शोक छा गया। सभी लोग जानकारी लेने के लिए रात्रि में ही कोलेबिरा थाना पहुंचे। कोलेबिरा पुलिस के द्वारा सोमवार सुबह मृतक चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया गया। विदित हा कि डा.एसएन साहु कुशल चिकित्सक के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सड़क हादसे में उनकी मौत से विभाग के चिकित्सक व कर्मी शोकाकुल है। विदित हो कि डा.एसएन साहु का गुमला में साहू नर्सिंग होम भी चलाते थे। थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। स्वास्थ्य महकमा में छाया शोक

:डाक्टर एसएन साहु की मौत को सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक्टर साहु बहुत सौम्य स्वभाव के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठ भी थे। सीएस ने बताया कि डॉक्टर साहु इसी वर्ष दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले थे। कोविड के कारण छह माह बढ़ाते हुए इनकी सेवानिवृत्ति जून 2022 में होनी थी। लेकिन उससे पहले ये हादसा बहुत दुखद हुआ। उपायुक्त सुशांत गौरव ने डाक्टर साहु के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि जिला के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

chat bot
आपका साथी