जेपीएससी की परीक्षा में 821 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा सिमडेगा जिले के ग्यारह परीक्षा केंद्र में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST)
जेपीएससी की परीक्षा में 821 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जेपीएससी की परीक्षा में 821 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जासं,सिमडेगा : झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा सिमडेगा जिले के ग्यारह परीक्षा केंद्र में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया। जिले में पहली बार झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जेपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई। 4156 परीक्षार्थी को परीक्षा में भाग लेना था, जिसमें प्रथम पाली में 3337 एवं द्वितीय पाली में 3335 परीक्षार्थी शामिल हुए। 821 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।इधर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने व सफल बनाने के लिए डीसी सुशांत गौरव ने आयोग के आदेशानुसार सहायक समन्वयक , परीक्षा केद्रों पर जोनल पदाधिकारी,उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक सह स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति व सभी दायित्वों से रूबरू कराते हुए निर्वह्न की दिशा में संयुक्त आदेश की कापी सुपूर्द की थी। डीसी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शांतिपूर्वक तरीके से केंद्र के आदर्शाें एवं परीक्षार्थियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए परीक्षा की गरिमा का मुआयना किया। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वतावरण में परीक्षा का संचालन करते पाया गया। वहीं उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को इस क्रम में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। परीक्षा केन्द्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिग दण्डाधिकारी एवं परीक्षा संचालन के केन्द्र अधीक्षक पूर्ण दायित्व के साथ परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करते पाये गए। कोविड-19 के मद्देनजर मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इस हेतु सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्थाएं की गई थी। रिमझिम बारिश के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बिस्किट का वितरण करते देखा गया। साथ हीं सभी परीक्षा केन्द्रों में मेडिसिन (फास्ट किट) भी उपलब्ध कराया गया था। परीक्षार्थियों के लिए बना था हेल्प डेस्क

सिमडेगा:जिले में परीक्षार्थियों के लिए सुलभ सुविधाएं बहाल की गई थी। शहर के झूलन सिंह चौक पर जेपीएससी के परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था, जहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए परीक्षार्थियों का सहयोग किया जा रहा था,साथ हीं नगर भवन के गेट के समीप परीक्षा केंद्र रूट मैप का फ्लैक्स के माध्यम से डिजाईन कराते हुए प्रदर्शित किया गया था, जिसके माध्यम से भी परीक्षार्थी अपने केन्द्र तक का रास्ता पता लगा सकते थें। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जेपीएससी परीक्षा को लेकर परीक्षा के एक दिन पूर्व जिला प्रशासन के आवश्यक सूचनाएं एवं जानकारियां आम-जन को दी गई थी। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार से नियमों का उल्लंघन न हो, इस कार्य हेतु पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ गश्ती करते देखे गए। वरीय पदाधिकारी भी लेते रहे जायजा

सिमडेगा : पुलिस अधीक्षक डाक्टर शम्स तबरेज ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुरुष व महिला पुलिस बल की तैनाती करते हुए जेपीएससी परीक्षा के मद्देनजर सफलतापूर्वक विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित कराया। अपर समाहर्ता -सह- सहायक समन्वय अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के सफल क्रियान्वयन की दिशा में केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जेपीएससी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने विधि-व्यवस्था एवं केन्द्र की 100 मीटर की परीधि में शांति व्यवस्था बहाल के दिशा में केन्द्र व धारा 144 के अनुपालन की दिशा में नियमों का सुगमतापूर्वक दायित्व निवर्हन।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी