गांव को गोद ले बनाएं नशामुक्त, स्वरोजगार से जोड़ें : डीसी

गांव को गोद ले बनाएं नशामुक्तस्वरोजगार से जोड़ेंडीसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:17 PM (IST)
गांव को गोद ले बनाएं नशामुक्त, स्वरोजगार से जोड़ें : डीसी
गांव को गोद ले बनाएं नशामुक्त, स्वरोजगार से जोड़ें : डीसी

जासं, सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि गावं-टोला को गोद लेना कर्म की भूमिका पर डिपेंड करता है। नशामुक्ति के तहत जिले के महिला पर्यवेक्षिकाएं गांव-टोले को गोद लेकर नशामुक्त घर- परिवार, गांव-समाज के निर्माण का दायित्व निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोद लिए गांव नशामुक्त हो। इसके साथ-साथ आस-पास के टोलों में भी इसका असर न रहें।इस पर कार्य करने को कहा।फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से महिलाओं को हड़िया-दारू से निजात दिलाने एवं उनके लिए आजीविका का स्त्रोत का सृजन करने को कहा।इधर

उन्होंने पोषण कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में कहा कि बच्चों का ब्रेन सही पोषण से विकसित होता है। पोषण की कमी के कारण बच्चों में होने वाली कमियों एवं स्वास्थ्य समस्याओं को क्षेत्र के अभिभावकों को बताएं,उन्हें जागरूक करें।गांव में उत्पादित एवं स्वयं से उत्पादित सब्जियों के बारे में जानकारी दें।ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर कम है। इस कारण जनमानस को अपने बातों से पोषण के प्रति जागरूक करने को कहा।पोषण ट्रैकर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पर्यवेक्षिकाओं को सम्मानित करने की बात कही। कुपोषण से पोषण की ओर स्वस्थ होकर आए बच्चे एवं उनकी मां का तालियों से स्वागत करने की बात कही। आगे भी बच्चे का इसी प्रकार देख-भाल कर उनके उज्ज्वल भविष्य बनाने की बात कही। 6400 टोला में पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया। पौष्टिक आहार के रंगोली को फ्लैक्स के माध्यम से सभी 965 आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव, टोला में पोषण के प्रति चर्चा होने पर स्थानीय खिलाड़ियों की भी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।पोषण क्विज प्रतियोगिता सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित करने को कहा।पूरक पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस को टीएचआर वितरण का कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला, सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिज, महिला पर्यवेक्षिका व अन्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी