करंट से पुत्र को बचाने गए पिता की गई जान

प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था एवं जर्जर तार जान पर भारी पड़ रही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:49 PM (IST)
करंट से पुत्र को बचाने गए पिता की गई जान
करंट से पुत्र को बचाने गए पिता की गई जान

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा): प्रखंड में बिजली की लचर व्यवस्था एवं जर्जर तार जान पर भारी पड़ रही है। गत शुक्रवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के लरबा ग्राम में टूटे बिजली तार की चपेट में आकर आए बच्चे को बचाने के क्रम

में पिता की मौत हो गई। ज्ञात हो कि स्टेट हाइवे से लगभग 300 मीटर दूर बिजली का एलटी तार टूटा हुआ था। इसी क्रम में लरबा गांव के रहने वाले 9 वर्षीय आकाश भोक्ता विद्युत तार से सट गया, यह देख उसके पिता पदमन भोक्ता अपने बेटे को विद्युत प्रवाहित तार से छुड़ाने के क्रम में चपेट में आ गया। उसके पुत्र आकाश तार की चपेट से छुटने के बाद तुरंत दौड़कर गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया

गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजी। इधर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वेश्वर मरांडी से जब इस घटना के संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी घटना की सूचना मिली है। मृतक के आश्रित

को प्रविधान के तहत दो लाख रुपए के मुआवजा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी