सीधे संवाद कार्यक्रम में दीदियां हुई शामिल

नशे का काला कारोबार छोड़कर तरक्की का नया आयाम लिख रही दिदियों की हौस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:40 PM (IST)
सीधे संवाद कार्यक्रम में दीदियां हुई शामिल
सीधे संवाद कार्यक्रम में दीदियां हुई शामिल

जासं,सिमडेगा:नशे का काला कारोबार छोड़कर तरक्की का नया आयाम लिख रही दिदियों की हौसला अफजाई शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया । उन्होंने फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के लाभुकों से सीधा संवाद करते हुए राज्य का पहला दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ किया और सरकार की बीमा योजनाओं से 25 लाख लाभुक दिदियों को आच्छादित किया गया।इधर जिले से उपायुक्त सुशांत गौरव, उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, जेएसएलपीएस की डीपीएम मनीषा सांचा व सिमडेगा जिले की सखी दीदियां गुरुवार को समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रोजेक्ट भवन रांची की कार्यक्रम में भाग लिया।विदित हो कि राज्य सरकार ने जेएसएलपीएस के माध्यम से फूलो- झानो आशीर्वाद योजना की शुरूआत कर गरीब महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया है।ये महिलाएं पूर्व में हडिया-दारू बनाकर व बेचकर अपनी गृहस्थी को चलाया करती थी।

chat bot
आपका साथी